कोरोनाकाल में अनेकों लोग नौकरी से हाथ धो बैठे जबकि कई कम्पनियां बन्द पड़ गईं। कोरोना काल में नकारात्मक चीजों के साथ-साथ सकारत्मक चीजें भी हुईं जैसे लोगों ने अपने हुनर को पहचान कर खुद का स्टार्टअप शुरु किया और इसी तरह खुद के साथ-साथ दूसरों को भी नौकरियां दी।
कोरोना काल में ही एक महिला ने जीन्स फैक्ट्री (Jeans Factory) की नींव डाली और एक सफल बिजनेसवुमन बनकर लोगों के लिए मिसाल पेश कर दिया। तो चलिए जानते हैं उनके बारें में विस्तार से-
X-India जीन्स मैन्युफैक्चरिंग सेंटर, पटना
कोरोनाकाल में नौकरी छुटने के कारण कई लोगों ने हार मान लिया तो कई लोगों ने समय का सदुपयोग करके उसका लाभ उठाया। उन्हीं में से एक हैं X-India जीन्स मैन्युफाक्चरिंग सेंटर की ऑनर की, जिन्होंने कोराना काल में ही जीन्स फैक्ट्री की नींव डाली और अच्छी आमदनी कमा रही हैं।
2-3 मशीन से शुरु किया था बिजनेस
The Indian Stories के अनुसार एक्स इंडिया की ऑनर ने बताया कि, उन्होंने दो साल पहले बिहार के पटना के मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) के पास X-इंडिया मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को 2-3 मशीन से शुरु किया था जिसकी संख्या वर्तमान मे 250 से भी अधिक है।
X-India Jeans Factory का वीडियों देखें-
यह भी पढ़ें:- बच्चों की परवरिश के साथ यह महिला खुद भी बनी आत्मनिर्भर, घर बैठे केक का बिजनेस खड़ा कर दिया: Cake Adda
कितनी होती महीने में आमदनी?
The Indian Stories के मुताबिक, एक्स-इंडिया में पुरुष और महिलाएं दोनों काम करते हैं और वर्तमान में यहां 250 वर्कर कार्यरत हैं। इसके अलावा यहां रोजाना 2 हजार से अधिक शर्ट-जीन्स बनता है। यदि आमदनी की बात करें तो इस बिजनेस से महिने में लाखों रुपये की कमाई होती है।
क्या है X-India के ऑनर का लक्ष्य?
फिलहाल X-India के प्रॉडक्ट्स की बिक्री बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश में होता है लेकिन इसकी ऑनर इसे और उँचाई तक पहुंचाना चाहती हैं। इसके साथ ही उनका लक्ष्य की है इस बिजनेस को इतना बड़ा किया जाए जिससे बिहार, यूपी के वर्कर बाहर न जाकर अपने प्रदेश में ही रोजगार ग्रहण करें।