“कहना काफी नहीं होता, कुछ करना पड़ता है।
कामयाब होने के लिए कभी दुनिया से तो कभी स्वयं से लड़ना पड़ता है।”
कुछ लोग ये चाहते हैं कि वो कुछ ऐसा करें जिससे लोगों के जुबान पर सिर्फ उनका ही नाम हो। इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह जी-तोड़ मेहनत करते हैं और सफलता के शिखर पर पहुंच कर ही शांत होते हैं। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जिन्हें गूगल ने 32 लाख के सलाना पैकेज वाली नौकरी दी हैं। उन्होंने इस दिन के लिए काफी मेहनत किया और सपने पूरे होने के लिए इंतजार भी।
पायल खत्री (Payal Khatri)
वह लड़की हैं पायल खत्री (Payal Khatri) जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कानपुर से ताल्लुक रखती हैं। जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना की विद्यार्थी हैं। वह कम्प्यूटर साइंस के फाइनल ईयर में हैं। पायल को गूगल ने 32 लाख रुपये पैकेज ऑफर किया है।
यह भी पढ़ें :- ट्रेन के नीचे आ गई लड़की, लेकिन फोन पर बात करती रही: देखें वायरल वीडियो
पिता करते हैं प्रिंटिंग एवं डिजाइनिंग का कार्य
वह ये बताती हैं कि उन्हें कई कम्पनियों से ऑफर आया जिसमें अमेरिकन एक्सप्रेस प्रमुख था परन्तु उनका सपना गूगल को ज्वाइन करना था। उनके पिता का नाम दीपक खत्री है जो प्रिंटिंग तथा डिजाइनिंग का कार्य कर आजीविका चलाते हैं। मां का नाम हिमांशी खत्री है जो हाउसवाइफ हैं।
अदिति को मिला फेसबुक से करोड़ो का ऑफर
इससे पूर्व अदिति जो कि पटना की रहने वाली हैं उन्हें फेसबुक की तरफ से 1.6 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ था जो ऑफ कैम्पस चयन द्वारा हुआ था। अदिति इलेक्ट्रॉनिक तथा कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की लास्ट ईयर की छात्रा हैं। वह बताती हैं इसके लिए उन्होंने करियर पेज द्वारा आवेदन किया था। यहां कई राउंड तक साक्षात्कार आयोजित हुए थे। वही अदिति जमशेदपुर से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम संजय तिवारी है जो जमशेदपुर टाटा स्टील में जॉब कर रहे हैं। वहीं मां मधु देवी गवर्मेंट टीचर हैं। उनका भाई एमबीए (MBA) कर रहा है।
इस संस्थान के डायरेक्टर जिनका नाम प्रो. पीके जैन है उन्होंने छात्रओं को बधाई दी है। यहां 150 से ज्यादा कम्पनियों ने छात्रों को 700 से अधिक जॉब दिए हैं। प्लेसमेंट अधिकारी प्रो.शैलेश एम पांडेय ने ये कहा कि इसी साल फेसबुक लिंक्डइन पेटियम एडोब एमेजन आदि ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया है। जो 2022 के जून माह तक जारी रहेगा।