शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन जो मनुष्य को यह बताता है कि वह मनुष्य है, उसका लक्ष्य क्या है और इस धरती पर यही एक प्राणी है जिसे हर चीज की भली-भांति समझ है। ये शिक्षा हासिल करने हेतु हमें गुरु के शरण में जाने की आवश्यकता होती है जो हमें स्कूल और गुरुकुल में ही मिलते है। लेकिन आज के दौर में लोग हर चीज को व्यवसाय का रूप दे रहे हैं अब चाहे ये शिक्षा ही क्यों ना हो?? स्कूलों में शिक्षा के नाम पर ठग्गी हो रही है। परन्तु कुछ स्कूलों ऐसे भी हैं जहां ज्ञान के भंडार के साथ बच्चों के अंदर छिपे हुनर को निखारा जाता है और ये स्कूल अपना एक अलग स्थान प्राप्त करते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको ये बताएंगे कि वह कौन सा स्कूल है जो पूरे विश्व के स्कूलों में बेस्ट है और उसे उपहार स्वरूप 2 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहा है।
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म T4 एजुकेशन द्वारा एक ऐसी शुरुआत है जो स्कूलों को सही डायरेक्शन में लाने का है। क्योंकि हम सभी ये जानते हैं कि हमारे यहां के स्कूलों की क्या स्थिति है। अगर आप कोई इस कम्पटीशन में खड़ा उतरा तो उसे वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज मिलेगी। आपको ये जंनकर खुशी होगी कि हमारे देश के ही एक स्कूल ने ये खिताब अपने नाम किया है। ये स्कूल हमारे देश के महाराष्ट्र में स्थित है जो बेहद खूबसूरत है। -PCMC School Pune
स्कूल को खास बनाने वाली बात
यह स्कूल पुणे के भोपाल का है जिसका नाम पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल है। यह पब्लिक एडवायजरी वोट राउंड में सफलता हासिल कर चुका है और आगे इससे वर्ल्ड एजुकेशन वीक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। इस स्कूल का संचालन स्थानीय गवर्मेन्ट तथा एनजीओ आकांक्षा फाउंडेशन द्वारा होता है। यहां वे बच्चे पढ़ते हैं जिनके माता-पिता के पास अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पैसे नहीं है। -PCMC School Pune
लोगों के सहयोग से चलता है स्कूल
टी4 एजुकेशन के मुताबिक ये स्कूल धार्मिक गुरुओं, नेताओ, दुकानदारों तथा डॉक्टरों के सहयोग से बच्चों की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जाता है। यहां बच्चों के लिए मेडिकल नॉलेज यानि वे खाएं और गांव में लोगों को बताएं कि उन्हें पोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए ये जानकारी दी जाती है।यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ यह स्किल्स की बताए जाते है जो उनके आज और कल दोनों को बेहतर बनाएं। –PCMC School Pune