Home Startup Story

फोटोग्राफर ने शुरु अनोखा फूड ट्रक, अब पटना में भी ले सकेंगे कुल्हड़ पिज्जा का स्वाद: Kulhad Pizza

Photographer Raushani started Camera wala food truck kulhad pizza startup in patna

बिहार की राजधानी पटना (Patna) आजकल स्टार्टअप का हब बनते जा रहा है। यहां ऐसे कई सारे नए-नए स्टार्टअप्स देखने को मिल रहे हैं जैसे चाय का स्टार्टअप, बर्गर का स्टार्टअप आदि। इसी कड़ी में एक और अनोखा स्टार्टअप कैमरा वाला फूड ट्रक (Camera Wala Food Truck) सामने निकलकर आया है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

फोटोग्राफी के साथ शुरु किया खुद का बिजनेस

कैमरा वाला फूड ट्रक स्टार्टअप (Camera Wala Food Truck Startup) की शुरूआत रौशनी (Raushani) जो कि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं, ने किया है। इस स्टार्टअप के तहत वह पिज्जा को एक अन्य ढंग से पेश कर रही हैं जिसे कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) कहा जाता है अर्थात् वह लोगों को कुल्हड़ में पिज्जा सर्व करती हैं।

यहां देखे कुल्हड़ पिज्जा का वीडियो-

यह भी पढ़ें:- अफ्रीकन बोर बकरी पालन करके आप भी कमा सकते हैं महीने में लाखों रुपए, पूरे भारत में इसका डिमांड है

कुल्हड़ पिज्जा समेत अम्य कई सारे आइट्मस हैं उप्लब्ध

The Indian Stories के अनुसार, कैमरा वाला फूड ट्रक स्टार्टअप के तहत न सिर्फ कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) सर्व किया जाता है बल्कि यहां कुल्हड़ मोमोज (Kulhad Momos), कुल्हड़ पास्ता (Kulhad Pasta) और कुल्हड़ कॉफी (Kulhad Coffee) भी उप्लब्ध है जिसे ग्राहक अपने पसंद अनुसार स्वाद ले सकते हैं।

बिजनेस को आगे बढ़ाने की है चाह

कैमरा वाला फूड ट्रक पर फूड आइम्ट्स की कीमत के बारें में बात करें तो 39 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। इस फूड ट्रक की ऑनर रौशनी (Raushani) ने The Indian Stories से बातचीत के दौरान बताया कि, वह इस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हैं।

Exit mobile version