कुछ लोग ऐसे होते हैं जो करोड़ों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं। ऐसा नहीं है उन्हें ये पहचान बनाने में उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। बल्कि यहां परिस्थितियां बिल्कुल उनके विपरीत होती है। उन्हीं लोगों में से एक हैं अलख पांडेय (Alakh Pandey) जिन्होंने अपना जीवन झुग्गी-झोपड़ी में बिताया और आगे शिक्षा का मसाल जलाकर लोगों को शिक्षित करने के साथ 8 करोड़ का साम्राज्य स्थापित किया।
अलख पांडेय (Alakh Pandey)
अलख पांडेय ( Alakh Pandey) जिनकी पहचान आज करोड़पति में होती है वो कभी इतने गरीब थे कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। वह Physics Wallah के सह-संस्थापक हैं और उन्होंने ये साम्राज्य अपनी मेहनत तथा तेज दिमाग की बदौलत खड़ा किया है। वह कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं आज इस सफलता से खुश हूं या फिर अपने काम को इंजॉय नहीं करता। बल्कि मैंने जब वर्ष 2015 में शूट करना स्टार्ट किया था तब वह रूम काफी छोटा था फिर भी उत्साह उतना ही था और आज भी उसी उत्साह के साथ इस कार्य को करता हूं,भले ही कमरा बड़ा हो चुका है और आज मैं सफल व्यक्ति बन चुका हूं। -Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey
8 वीं से ही शुरू किया ट्यूशन पढ़ाना
उस दौरान अलख मात्र तीसरी कक्षा के छात्र थे जब उनके घर की बिक्री हो गई। उस उम्र में भी वह यह अच्छी तरह समझ गए कि उनकी परिवार की वित्तीय स्थित काफी कमजोर है। सरकारी ठेकेदार होने के कारण उनके पिताजी को कभी काम मिलता तो कभी नहीं मिलता। जब वह छठी कक्षा में गए उनके पूरे घर बिक गए। उस दौरान उन्हें यह बताया गया था कि उन्हें नई साइकिल मिलेगी इसलिए उन दिनों वह खुश थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्हें रहने के लिए एक झुग्गी का सहारा लेना पढ़ा। अब उन्होंने यह सोच लिया कि बड़े-बड़े सपने देखने से कुछ नहीं होगा उसे साकार करने के लिए मेहनत भी करना पड़ेगा। उन्होंने आठवीं कक्षा से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना प्रारंभ किया ताकि घर की स्थिति में थोड़ी सुधार लाया जा सके। यह सिलसिला लंबे वक्त तक चलता रहा और आखिरकार वह सपने को साकार कर एक बड़े व्यक्ति बनें। -Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey
यह भी पढ़ें:-दुनिया के अलग-अलग देशों में कैसा होता है बचपन, तस्वीरों में देखें उनकी प्यारी झलक
शुरू किया ऑनलाइन कोचिंग
उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा संपन्न कर ली और लगभग 4 वर्षों तक बच्चों को ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाया। हालांकि दौर बदल चुका था और उन्हें अब ऑनलाइन वाले दौर में आना था। एक बार उनके एक पार्टनर उनसे मिलने आए और उन्हें ट्यूशन पढ़ाते हुए देख कर बोले कि कुछ ही वर्षों में तुम्हारे पास 7 हजार बच्चों का बैच होगा और तुम अधिक बच्चों को पढ़ाओगे। परंतु वह इससे खुश नहीं हुए और तब उन्होंने यूट्यूब चैनल तैयार किया। उन्होंने वर्ष 2016 से Physics Wallah यूट्यूब चैनल से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर फुल कंटेंट वीडियो अपलोड करना प्रारंभ कर दिया और बहुत ही जल्द सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गए। -Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey
Physics Wallah ( by Alakh panday) becomes the only profitable( Rev: 350 cr INR and profit: 7 cr INR) Ed-tech startup in India!
— Zohaib • Copywriting and Marketing (@theBMcopywriter) June 23, 2022
Beating the big giants like Unacademy and BYJUs.
And now PW is the ONLY unicorn ed tech startup which is profitable!
Top 4 lessons you can learn: pic.twitter.com/C3nVUcNsWZ
जैसे-जैसे सफलता मिली जिम्मेदारियां भी बढ़ने लगी। उन्होंने कोटा जाने का निश्चय किया और यहां से बेस्ट टीचर द्वारा बने हुए स्टडी मैटेरियल लाया और स्वयं नए कोर्स का निर्माण किया। लगभग 5 वर्ष के बाद उन्होंने स्वयं का इंस्टिट्यूट खोला जहां 10 हजार के करीब विद्यार्थी नामांकन कर चुके हैं। अगर आप उनके कोर्स पढ़ना चाहते हैं तो आपको 4 हजार रुपए जमा करने पड़ते हैं। अलख कहते हैं कि हमारे विद्यार्थी ही होते हैं, भले ही उन्हें बिजनेस के लैंग्वेज में यूजर या क्लाइंट ही क्यों ना कहा जाए। परंतु मैं अपने स्टूडेंट्स को स्टूडेंट ही मानता हूं और उनका प्यार ही है कि आज मैं इतना सफल हो पाया हूं। -Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey
यह भी पढ़ें:-एलोवेरा की खेती से गांव की बदली तस्वीर, किसान कर रहे दोगुनी कमाई
क्या है उद्देश्य
अलख अपने संस्थापक प्रतीक महेश्वरी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें यह बताया कि कैसे संस्थान का निर्माण किया जाता है ऑटोमेशन किस तरह होता है और फिर क्वालिटी का जांच किस तरह किया जाता है?? प्रतीक महेश्वरी निर्माण किया है और उन्होंने अलख को इससे रू-ब-रू कराया है। वह कहते हैं शिक्षा का मतलब यह नहीं कि बच्चों का किसी इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में चयन होना। बल्कि जब तक बच्चों को जॉब नहीं मिल जाती तब तक वह सफल नहीं बन पाते। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए Physics Wallah दिशाओं में काम करने का निश्चय रखता है। अगले वर्ष के लिए उनका यह लक्ष्य है कि वो ऑनलाइन टीचिंग पर ज्यादा फोकस करें, हाइब्रिड टीचिंग प्रारंभ करें और ऑफलाइन सेंटर भी खोलें। -Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey
अलख यह बताते हैं कि उन्हें एक्टिंग में काफी रूचि थी और वह अपने कॉलेज एवं स्कूल के दौरान नाटकों में पार्टिसिपेट किया करते थे और उन्हें बहुत आनंद भी आता था। उस दौरान घर वाले परेशान हो जाते थे कि एक तो हमारी स्थिति ठीक नहीं और कहीं हमारा बेटा अच्छा व्यक्ति ना बनकर एक्टिंग को ही अपना करियर ना बना ले। वह कहते हैं कि एक्टिंग तो आज भी मैं करता हूं परंतु बच्चों को पढ़ाने का है और उन्हें हर चीज को अच्छे से समझाने के लिए। –Physics Wallah’s co-Founder Alakh Pandey