Monday, December 11, 2023

इस प्रतिस्पर्धा के दौर में शुरू करें अपना कारोबार, अचार का व्यापार दिलाएगा आपको बंपर मुनाफा

महंगाई के युग में हर किसी की ख़्वाहिश अधिक राशि कमाकर अपने परिवार को खुश रखना है लेकिन कम्पटीशन के युग में एक नौकरी मिल जाए वही बहुत बड़ी बात है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देंगे, जिसे आप नौकरी करते हुए अपना सकते हैं और अधिक धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह बिजनेस अचार का है। आप अचार को अपने घर पर बनाकर इसकी बिक्री शुरू कर बिजनेस को बड़ा रूप दे सकते हैं।

Pickle making business

बिजनेस के लिए अधिक पैसे की नहीं है जरूरत

अचार का बिजनेस शुरू करने में अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसे 10 हज़ार रुपए से भी प्रारंभ किया जा सकता है। इस 10 हज़ार रुपए से शुरू किए गए बिजनेस से आप 30 हज़ार के करीब रुपए कमा सकते हैं। एक बार अगर लोगों को अचार का टेस्ट पसन्द आ गया तो यह सफलता की ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

Pickle making business

यह भी पढ़ें :- कम पूंजी, ज़्यादा मुनाफा: इन 5 व्यवसाय को घर से शुरू कर आप अच्छा पैसा बना सकते हैं

गवर्मेन्ट से भी मिलेगी सहायता

प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश के लोग जॉब क्रियटर्स बने ना कि जॉब सिकर्स। इसके लिए उनके द्वारा बहुत से योजना चलाए गए हैं, जो लोगों को स्किल्ड बना रहा है। अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Pickle making business

आखिर कितने जगह की पड़ती है जरूरत?

आचार के क्रिएशन में 900 वर्गफुट की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इसके निर्माण से लेकर इसके सुखाने तक में खुले स्थान की जरूरत है। अगर आप इसके निर्माण में साफ-सफाई और एतिहात नहीं बरतेंगे तो यह बहुत जल्द खराब भी हो सकता है।

आखिर कैसे मिलेगा अचार बनाने का लाइसेंस?

अगर आप अचार बनाने का बिजनेस प्रारंभ करेंगे तो इसके लिए आपको एफएसएसएआई (FSSAI) से लाइसेंस लेना पड़ेगा। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।