वर्तमान के युग में अधिकतर लोगों के पास पेड़-पौधों को लगाने शौक तो है, परंतु उनके पास जगह की अधिक किल्लत है। साथ-साथ पौधों की देखभाल करने के लिए वक्त भी नहीं है। कुछ लोग पौधे लगा भी दें तो वक़्त की कमी के कारण उनका देखभाल अच्छी तरीके से नहीं कर पाते, जिस कारण पौधे नष्ट हो जाते हैं।
पानी में उगा सकेंगे ये पौधे
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के विषय में विस्तृत जानकारी देंगे, जिन्हें आप केवल पानी में उगा सकते हैं एवं अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। इन पौधों को लगाने के लिए आपके पास किसी मिट्टी या फिर किसी उर्वरक की आवश्यकता नहीं पड़ती, बल्कि साफ पानी में उन पौधों की कटिंग को लगा सकते हैं। plants grow in water
- मनी प्लांट (Money Plant)
आप मनी प्लांट के पौधे को बोतल में पानी भरकर लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आप इसकी लगभग 7 से 8 इंच की कटिंग लीजिए और फिर उसे पानी में डीप कर दीजिए। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि 15 दिन में इसके पानी को अवश्य ही बदले। अगर आप चाहते हैं कि आप का पौधा अत्यधिक हरा-भरा हो तो इसके लिए आप इसमें विटामिन-ई की गोली डालिए। वहीं अगर इसकी पत्तियां पीली पड़ रही है तो इसके लिए आप एक चम्मच पोटेशियम डाल दीजिए। -plants grow in water
यह भी पढ़ें:- इन पौधों को केवल पत्तों से उगाया जा सकता है, बीज़ और पौधे की कोई जरूरत नही
कोलियस का पौधा (Coleus)
कोलियस के पौधे के पत्ते विभिन्न रंग के होते हैं। इसे उगाने के लिए आप एक कांच की बोतल में पीने वाला पानी भरिए और फिर इसकी कटिंग को पानी मे डीप करिए। ध्यान रहे कटिंग में इसके स्टेम्स का उपयोग होता है नाकि पतियों का। सर्दियों का मौसम कोलियस के पौधे के लिए सही माना जाता है, इसलिए आप इसे सर्दियों में लगा सकते हैं। आप चाहे तो इसे टैप वाटर में भी लगा सकते हैं परन्तु इसके लिए कुछ नियम अपनाने पड़ते हैं। -plants grow in water
सदाबहार का पौधा
सदाबहार के पौधे को भी पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। इसके लिए आप इसकी लगभग 5 इंच की कटिंग लीजिए। आप चाहे तो फूल वाली कटिंग एवं बिना फूल वाली कटिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके उपरांत आप इसे कांच के गिलास में पानी डालकर डीप कर दीजिए। 10 दिनों के बाद आप इसके जड़ को पानी मे देख सकते हैं। -plants grow in water
गेंदा का पौधा (Marogold)
गेंदे के पौधे को पानी में इजिली तरीके से उगाया जा सकता है, क्योंकि यह पानी में बहुत ही अधिक विकास करता है। आप इसकी 5-6 इंच की कटिंग लीजिए और फिर नीचे की पत्तियों को हटाने के उपरांत इसे पानी में डीप कीजिए। 7 दिनों के उपरांत आप देख सकते हैं कि इसके जड़ दिखाई दे रहे हैं। अब आप इसे पानी से बाहर निकाल कर मिट्टी के गमले में लगा दीजिए। -plants grow in water
तुलसी का पौधा (Holy Basil)
तुलसी के पौधे को भी आप आसानी से पानी में उगा सकते हैं। इसके लिए आप इसकी कटिंग लीजिए और नीचे की पत्तियों को हटा दीजिए। इसके उपरांत इसके स्टेम को पानी में भीगा दीजिए, 10 दिन के बाद आपको इस जड़ दिखाई देने लगेगी। जिसके उपरांत आप इसे मिट्टी वाले गमले में लगा सकते है। plants grow in water