Home Breaking News

बच्चे की माँ फांसी लगाने वाली थी, 112 डायल करने पर मात्र 9 मिनट में पहुंचकर पुलिस ने जान बचाई

पुलिस की नौकरी नागरिकों की सुरक्षा प्रदान करने की होती है। यूं तो पुलिसकर्मियों से संबंधित कई ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसे जानकर हमारे अंदर पुलिसकर्मियों के प्रति गुस्सा और उनसे नफरत का भाव पैदा हो जाता है। लेकिन ऐसे कई मौके भी आते हैं जब पुलिसकर्मी अपने अदम्य साहस और वीरता भरे कार्य से लोगों का दिल जीत लेते हैं। आज हम जो वाकया बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप उन पुलिसकर्मियों को सेल्यूट करेंगे।

यह वाकया हरियाणा ( Haryana) के कैथल (Kaithal) का है। जहां पर पुलिसकर्मियों ने समय पर पहुंचकर एक महिला की जान बचाई। दरअसल यह बात उस वक्त की है जब 112 नंबर पर एक बच्चे का फोन आता है। जिसमें वह कहता है कि उसकी मां फांसी लगाने की कोशिश कर रही है। यह सुनते ही कैथल पुलिस (Kaithal Police) का होश उड़ जाता है और वह तुरंत एक्शन में आ जाती है और दल-बल के साथ महज 9 मिनट में उस स्थान पर पहुंच जाती है जहां से उस बच्चे का फोन आया था। इसके बाद पुलिसकर्मी उस महिला को समझाते-बुझाते हैं और उसे आत्महत्या करने से रोक लेते हैं। पुलिसकर्मी के इस एक्शन से 1 बच्चे और उसकी मां की जिंदगी बच जाती है।

हरियाणा (Haryana) में पुलिसकर्मियों से हेल्प लेने के लिए 112 नंबर जारी किया गया है जिसे डायल कर आपको अपनी समस्या बतानी होती है जिसके बाद पुलिसकर्मी उचित कार्रवाई करती है। इसकी बानगी हरियाणा के कैथल में देखने को मिली जब 112 नंबर पर एक बच्चे का फोन आया और कहा गया कि उसकी मां फांसी लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मिर्यों ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए तुरंत उस स्थान पर पहुंच कर उस महिला की जान बचा लेते हैं।

हरियाणा के कैथल में तैनात SI शमशेर सिंह, HC विनोद कुमार और SPO जोरा सिंह ने इस कार्य को अंजाम दिया। इस बेहतरीन पहल के लिए इन तीनों को सम्मानित किया गया है। हरियाणा के कैथल में इन पुलिसकर्मियों द्वारा यह पहल अन्य प्रशासनिक महकमों के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

Exit mobile version