Saturday, December 9, 2023

बड़ी TV की जरूरत नही, मार्केट में मिल रहा ये Portable Projector, घर को थिएटर बना देगा

पुराने समय में लोग रेडियो ज़्यादा सुनते थे। महंगाई की वजह से सबके घरो में टीवी नहीं होता था। लेकिन जब धीरे धीरे लोग टीवी का महत्व समझने लगे,तो वह अपने बजट के मुताबिक टीवी खरीदने लगे। पर आज भी सभी के घरो में टीवी मौजूद नही होता है।

जिनके घरों में टीवी नही होता है वह दूसरे घरों में जाकर टीवी देखते है। अगर कोई नई फिल्म आती है तो कई लोग टीवी रहने के बाद भी थिएटर जाना नही भूलते हैं। अक्सर लोगों को थिएटर में जाकर फ़िल्म देखना काफी पसंद होता है। आज हम आपको एक पोर्टेबल मिनी होम थिएटर एलईडी प्रोजेक्टर (Portable Projector) के बारे में बताएंगे जो आपको अपने घर पर ही थिएटर की तरह आनंद प्रदान करेगा।

थिएटर के जैसा अनुभव
(Technuv YG300 400LM Portable Mini Home Theater LED Projector)

इस प्रोजेक्टर को आप आसानी से अपने घर ला सकते हैं। यह काफी सस्ता भी है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह बाजार में 9999 रुपये में मिल रहा है पर अभी यह प्रोडक्ट 71 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ मात्र 2849 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्रोजेक्टर को आप मासिक रुपये देकर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको प्रतिमाह EMI के रूप में मात्र 99 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें :- मार्केट में खूब बिक रहा है मात्र 1250 रुपये का यह पोर्टेबल AC, इस गजब की टेक्नोलॉजी को देख लीजिए

वारंटी के साथ प्रोजेक्टर
(Portable Projector)

ग्राहकों को इस प्रोजेक्टर (Portable Projector) के साथ वारंटी भी दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्टर के साथ पूरे एक महीने की वारंटी भी दी जा रही है। इसलिए ग्राहक इसे बेखौफ होकर इसे खरीद सकते हैं। कई खूबियों के साथ वाला यह प्रोजेक्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस प्रोजेक्टर को घर लाने के आपको थिएटर जाने की आवश्यक्ता नही पड़ेगी क्योंकि इसमें थिएटर की तरह ही खूबियां प्रदान की गई हैं। लोग महंगे टीवी को छोड़कर इस प्रोजेक्टर
(Portable Projector) को खूब खरीद रहे हैं।

Portable mini projector for home use

यह भी पढ़ें :- कमाल का जुगाड़: यह देसी साइकिल बिना पैडल मारे 40 KM चलती है, चार्ज करने का भी झंझट नही

तमाम तरह की खूबियां

इस प्रोजेक्टर (Portable Projector) में आप HD वीडियो आसानी से देख सकते हैं। इसकी दूसरी खूबी है कि यह प्रोजेक्टर 45 फीट तक की दूरी पर आसानी से चल सकता है। अगर इसके लैंप लाइफ की बात करें तो इसमें 5000 hr की लैंप लाइफ है। वहीं इसका रेजोल्यूशन 1080 pixel है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है। वहीं, इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 lm है। इन तमाम तरह के खूबियों के साथ यह प्रोजेक्टर आपको अपने तरफ जरूर आकर्षित करेगा। यह आसानी से एक-जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है। थिएटर जैसा आनंद देने वाला यह प्रोजेक्टर बाजार में आसानी से उपलब्ध है।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

The Logically के लिए इस आर्टिकल को शुभम झा ने लिखा है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।