Monday, December 11, 2023

कम लागत में अच्छी कमाई के लिए शुरू करें देशी मुर्गी पालन, जानें इसके तरीके और लाभ

अगर आप एक किसान हैं और चाहते हैं कि खेती से हटकर कोई ऐसा कार्य करें जिससे आपको अधिक लाभ हो और एक अलग पहचान बने तो आपके लिए पोल्ट्री फार्म (देशी मुर्गीपालन) का बिजनेस का विकल्प बेहतर होगा। मुर्गीपालन के लिए सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है। अगर आप चाहें तो थोड़ी लागत और मदद से अपना पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं।

आज इस लेख द्वारा हम आपको देसी मुर्गे के पोल्ट्री फार्म के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको पोल्ट्री फारृम से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं तथा साथ में एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिससे आपको उसे समझने में आसानी हो।

अगर आप मुर्गियों में देशी मुर्गियों को पालते हैं तो इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इसका मार्केट में खूब डिमांड है। आप मात्र 50 हजार की लागत से देशी मुर्गियों का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। आप चाहे तो इसकी शुरुआत अपने घर या फिर कहीं खाली जगह में शेड गिराकर कर सकते हैं। इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है ताकि लोगों को प्रोत्साहन मिले। -start poultry farm with little cost

यह भी पढ़ें:-जानिए मल्टीलेयर फार्मिंग क्या है, जिसमें परत दर परत खेती कर लाखों रूपये कमाए जा रहे हैं

मुर्गियों की निम्न नस्लें

देसी मुर्गियों की नस्लों में श्रीनिधि, वनराजा तथा ग्रामप्रिया नस्लें बेहद प्रसिद्ध है। इनका डिमांड मार्केट में खूब है क्योंकि इनमें अधिकतर मात्रा में मीट पाया जाता है। इस कारण लोग तंदूरी चिकन व्यंजन बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं। वहीं अगर हम ग्रामप्रिया मुर्गी के विषय में बात करें तो इससे 1 वर्ष में लगभग 225 अंडे मिलता है जिससे आप इसके अंडे से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। -start poultry farm with little cost

श्रीनिधि

वहीं अगर हम देसी मुर्गी के श्रीनिधि नस्ल की बात करें तो इससे भी बहुतायत मात्रा में अंडा एवं मीट पाया जाता है। इसका मीट बेहद स्वादिष्ट होता है जिस कारण इसका भी मार्केट में खूब डिमांड है। यह मुर्गी आपको कम वक्त में अच्छा खासा मुनाफा देगी क्योंकि इसका विकास बहुत तेजी से होता है। -start poultry farm with little cost

वनराजा

देसी मुर्गियों के वनराजा की भी एक अलग ही महत्ता है हालांकि देखभाल करना कीमती होता है परंतु यह नस्ल बेहद लोकप्रिय है और इसके अंडे तथा मीट से आप बेहतर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको 1 वर्ष में 140 अंडे मिलेगी जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है। -start poultry farm with little cost

यह भी पढ़ें:-स्कूल जाने के लिए बाधा बन रहा था 1km लम्बा तालाब तो कान्ता ने शुरु कर दिया मुफ्त नाव सेवा

मुर्गियों से होने वाले लाभ

देसी मुर्गी फार्म की शुरुआत के लिए आप मात्र 10 से 15 मुर्गियों के साथ अपने व्यवसाय को प्रारंभ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा लागत भी नहीं आएगी और एक मुर्गी से आप दोगुना मुनाफा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उनका विकास बहुत अच्छी तरह और जल्दी होता है। शुरुआती दौर में आप इसे स्मॉल स्केल के तौर पर प्रारंभ करें और जैसे-जैसे आपके पास आमदनी बढ़ने लगे तो इसे बड़े स्केल पर प्रारंभ कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। -start poultry farm with little cost

रखें कुछ बातों का विशेष ध्यान

हालांकि अगर आप मुर्गी फार्म का शुरुआत कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है जैसे इनमें होने वाले रोगों को विशेष ध्यान रखकर आगे बढ़ने का निश्चय किया जाए। आपके पाले गए मुर्गियों में कोई मुर्गी अगर रोग ग्रसित हो जाती है तो सावधानीपूर्वक उसे सारी मुर्गियों से अलग कर दें और उसे चिकित्सक को दिखाएं। प्रायमरी ट्रीटमेंट के तौर पर आप उसे चुने की मदद से पुताई कर सकते हैं अगर आपके पास डीडीटी पाउडर है तो आप इस का छिड़काव अपने फार्म में कर सकते हैं। मुर्गियों में होने वाली कुछ बीमारियां हैं रानीखेत, चेचक, सर्दी, टूनकी, कोराईजा, और खूनी दस्त आदि। -start poultry farm with little cost

अगर आप इन मुर्गियों के संरक्षक हैं तो जब भी इनके पास जाएं तो अपने हाथ एवं मुंह को अच्छी तरह ढक लें और जब भी बाहर निकले तो उसे अच्छी तरह साबुन या सैनिटाइजर की मदद से साफ करें। ताकि यह इंफेक्शन कहीं और ना फैले और अन्य लोगों को इससे परेशानी या ना हो। –start poultry farm with little cost