Home Inspiration

एक ऐसे शख्स जो मात्र 1 रूपये में भरते हैं गरीबों का पेट, लोगों की भूख मिटाने के लिए बेच दी फैक्ट्री और मशीन

Prawin Kumar Goyal provides food to poor people at only 1 rupee

आज के इस युग में आपको ऐसे बहुत कम ही लोग मिलेंगे जो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा सोचते हैं। साथ ही वह दूसरों को खुशी देने में जिंदगी बिता रहे हैं। उन्हीं लोगों में से एक हैं प्रवीण कुमार गोयल (Praveen Kumar Goyal) जिन्होंने अपने प्रॉपर्टी बेच दी ताकि बेसहारा लोगों की मदद कर सकें। अगर आप भी उस दरियादिली और दानी सज्जन पुरुष के बारे में जानकर प्रेरित हो जाएंगे।

प्रवीण कुमार गोयल की रसोई

दिल्ली (Delhi) के नांगलोई में एक ऐसा रसोई स्थित है जो गरीबों को मात्र 1 रुपए में भर पेट भोजन कराता है। उस रसोई का नाम श्री श्याम रसोई है जिसके संचालक प्रवीण कुमार गोयल हैं। यहां आपको तरह तरह के व्यंजन जैसे, छोले-चावल, हलवा पूरी, मटर पनीर, कढ़ी आदि सारे व्यंजन मिलेंगे। इसके अतिरिक्त यहां और कई स्वादिष्ट व्यंजन भी मेन्यू में है। इन सबका मूल्य मात्र 1 रुपए है। -Delhi’s Praveen Kumar Goyal’s 1 rupees of Rasoi

दिल को लगी ठेस

जानकारी के अनुसार प्रवीण की एक फैक्ट्री थी जहां नोटबुक बनाने का काम होता था। एक दिन की बात है वह अपने फैक्ट्री के काम के सिलसिले में कहीं बाहर निकले हुए थे। अब उन्हें प्यास लगा और वह पानी खरीदने एक ढाबे पर चले गएं वहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति 10 रुपए लिए खड़ा है ताकि वह रोटी और अचार खरीद कर खा सके। लेकिन उसे यह बोला गया कि यहां 10 रुपए में कोई भी चीज़ नहीं मिलती। इस बात ने प्रवीण को बहुत ठेस पहुंचाई और उसी दौरान उन्होंने यह निश्चय कर लिया कि वह एक ऐसी जगह का निर्माण करेंगे जहां पैसे को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगी और वह गरीबों के लिए हमेशा तैयार रहेगा। -Delhi’s Praveen Kumar Goyal’s 1 rupees of Rasoi

यह भी पढ़ें:- 21 साल के इस लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खङी कर दी कम्पनी: The Writers Community

बेच दी प्रोपर्टी

इतने लोगों का मैनेजमेंट करना आसान नहीं था क्योंकि फ्री में खिलाना मुश्किल था। इसके लिए उन्होंने अपनी फैक्ट्री बेच दी और आगे उनके बच्चे ने उनका बढ़ावा दिया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने ये ठान लिया था कि वह गरीबों की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे जिससे उनका पेट भर जाए। उन्होंने कुछ मशीनों को भी बेचा और अपने निश्चय को पूरा किया -Delhi’s Praveen Kumar Goyal’s 1 rupees of Rasoi

1 रुपए में मिलता है खाना

उनकी रसोई में हजारों लोगों के लिए खाना बनाया जाता है। यहां प्रतिदिन लगभग 150 किलो चावल, सब्जी तथा 50 किलो आटा बनता है। यहां सिर्फ गरीबों को खाना खिलाया जाता है और बिना भेदभाव के हर जाति एवं वर्ग के लोग यहां आते हैं। वे मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं वो भी अपने मन पसन्द। -Delhi’s Praveen Kumar Goyal’s 1 rupees of Rasoi

लोगों का मिलता है सहयोग

प्रवीण कहते हैं कि मैं स्वयं इस रसोई को नहीं चलाता बल्कि दिल्ली के अतिरिक्त यहां बहुत से लोगों का सहयोग मुझे मिलता है। यहां लोग आकर राशन दान करते हैं इसके अतिरिक्त लोग जन्मोत्सव या फिर किसी स्पेशल अवसर पर आकर रसोई में दान देते हैं ताकि गरीबों का पेट भर सके। प्रवीण द्वारा किया गया। ये कार्य बेहद सराहनीय है। The Logically प्रवीण कुमार गोयल की तारीफ करते हुए उन्हें सैल्यूट करता है। -Delhi’s Praveen Kumar Goyal’s 1 rupees of Rasoi

Exit mobile version