Home Gardening

मात्र 3 महीने में अपने घर की छत को बना दिया कमाल का गार्डन, आज कई तरह की सब्जियां उगाती हैं

Home Gardening By Prem Bajaj

दिन-प्रतिदिन गार्डेनिंग को लेकर लोगों का शौक बढ़ता जा रहा है। शहरों में रहने के बावजूद भी लोग गार्डेनिंग के शौक को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। अगर हम शहरों के छत की हरियाली को देखें तो यहां के लोग अपने छत पर तरह-तरह पौधे लगाकर प्रकृति के करीब रह रहे हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका भी अदा कर रहे हैं।

आज की हमारी इस गार्डेनिंग से जुड़ें। इस लेख में हम आपको दिल्ली (Delhi) के फरीदाबाद (Faridabad) की निवासी प्रेम बजाज (Prem Bajaj) से मिलाएंगे जिन्होंने मात्र 3 माह में अपने छत को टेरेस गार्डन में तब्दील कर दिया है। लेख के अतिरिक्त आपके समक्ष एक वीडियो भी साझा करेंगे जिसमें आप उनके गार्डन तथा इनकी देखभाल से जुड़ी चीज़े देख पाएंगे। अगर आप भी ये चाहेंगे कि गार्डेनिंग करें तो इस विडियो द्वारा आपको बहुत कुछ समझ आएगा। -Terrace Gardening

यह भी पढ़ें:-1 साल में उगाएं 12 फसल, उत्तराखंड के इस किसान से सीखें पूरी प्रक्रिया

गार्डेनिंग की थी शौकीन

प्रेम बजाज (Prem Bajaj) मैम ने गार्डेनिंग के लिए प्रवीण मिश्रा सर से प्रशिक्षण लिया और आगे गार्डेनिंग शुरू की। वह गार्डेनिंग की शौकीन थी और वह पौधों को लगाया करती तो वह इसमें असफल हो जाती। क्योंकि उनको इसके विषय में अच्छी जानकारी नहीं थी इसीलिए उन्हें यह निश्चय किया कि क्यों ना ट्रेनिंग लेने के बाद गार्डेनिंग शुरू किया जाए। -Terrace Gardening

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

लिया गार्डेनिंग कि लिए ट्रेनिंग

वह बताती है कि जब भी मैं प्रवीण मिश्रा सर का वीडियो दिल्ली ढूढ (Delhi Dudes) यूट्यूब चैनल पर देखी थी तो सोचती थी कि वह लोगों को गार्डेनिंग का प्रशिक्षण देते हैं तो हमें भी दे सकते हैं। जब लोगों का छत इतना हरा-भरा हो सकता है तो मेरा क्यों नहीं?? इसीलिए उन्होंने प्रवीण मिश्रा सर से कांटेक्ट किया और वह उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए घर आए। उनकी ट्रेनिंग 12 अक्टूबर को शुरू हुई और दिसम्बर तक उनके छत पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगे हुए हैं। -Terrace Gardening

उगाती हैं शुद्ध ऑर्गेनिक सब्जियां

पहले तो वह ऑर्नामेंटल पौधे लगाती थी परंतु वह चाहती थी कि मार्केट का दौरा ना करें और स्वयं सब्जियों को लगाएं। हालांकि जब उन्होंने ट्रेनिंग नहीं ली थी तब वो फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर की बुआई करती थी तो वह फल तैयार नहीं होते थे। परंतु जब उन्होंने ट्रेनिंग लेकर इन पौधों को अपने गार्डन में लगाया तो उन्हें अच्छा रिजल्ट मिला। वह चाहती हैं कि वह केमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से दूर रहें और शुद्ध तथा ऑर्गेनिक पदार्थों का सेवन करें। -Terrace Gardening

यह भी पढ़ें:-महज 22 साल में शुरू की खुद की कंपनी, आज भारत की अमीर महिलाओं में हैं शामिल: कनिका टेकरीवाल

बंदरो से बचाव के लिए किया है ये उपाय

उन्होंने अपने छत पर पौधों को लगाने के लिए ग्रो बैग का उपयोग किया है। साथ ही वह प्लास्टिक के डिब्बे, गमलें, घर के पुराने चीज़ों का उपयोग करती हैं। उनके गार्डन में आपको पता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, तुलसी, गेंदा, प्याज आदि फुल एवं सब्जियों के पौधे लगाए हुए हैं। उनके छत के हर हिस्से में आपको सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। पौधों को बंदरों से बचाने के लिए उन्होंने नेट डाला हुआ है। –Terrace Gardening

Exit mobile version