Wednesday, December 13, 2023

गरीब बच्चे बन सकें IAS, डॉक्टर, इंजीनियर इसलिए दे रहे हैं नि:शुल्क शिक्षा

जहां आज के दौर में लोग हर चीज़ को व्यवसाय का रूप देना चाहते हैं ताकि वह मोटी रकम हासिल कर सकें। अब चाहे वह क्षेत्र शिक्षा से ही जुड़ा हुआ क्यों ना हो??? लोग इसे भी अपने बिजनेस की तरह डील कर रहे हैं। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो शिक्षा को आज भी ज्ञान और शिक्षालय को मंदिर मानकर बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए जी-जान लगा दे रहे हैं। उन्हीं लोगों में से एक हैं सरकारी शिक्षक प्रेम सिंह (Prem Singh) जो जरूरतमंद बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाते हैं।

शिक्षक प्रेम सिंह (Prem Singh) राजस्थान (Rajasthan) से ताल्लुक रखते हैं। वह बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। वह आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व से बच्चों को फ्री ट्यूशन दे रहे हैं। उनके इस क्लास में 150 बच्चे प्रतिदिन क्लास करने आते हैं। उन बच्चों ने यह सपना संजो रखा है कि कोई कलेक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर, कोई आईएएस ऑफिसर, कोई शिक्षक तो कोई डॉक्टर। इन बच्चों के पढ़ाई के लिए यहां भामाशाहों द्वारा फ्री में स्टडी मटेरियल दिलाई जाती है। -Prem Singh from Rajasthan started free tuition of destitute children

यह भी पढ़ें:-कभी अखबार बेची तो कभी किया पार्ट टाइम जॉब, अत्यंत गरीबी का सामना करते हुए दर्जी का बेटा बना IAS

जानकारी के अनुसार प्रेम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेलक में गवर्नमेंट टीचर के तौर पर ड्यूटी करते हैं। जब कोरोना काल में लॉकडाउन लगा, उस दौरान वह अपने स्कूल में बैठे हुए थे। उन्होंने वहां देखा कि कुछ स्थानीय बच्चे इधर-उधर खेल रहे हैं। उस दौरान उन्होंने यह निश्चय किया कि वह उन गरीब और बेसहारा बच्चों को शिक्षा देंगे और उन्हें सफल व्यक्ति बनाएंगे। तब उन्होंने भामाशाहों की मदद से पाठशाला नाम से निःशुल्क ट्यूशन शुरू किया। शुरुआती दौर में यहां मात्र 10 बच्चे आए और आज इस पाठशाला में लगभग 150 बच्चे पढ़ रहे हैं। पढ़ाई के लिए उन्हें कोई भी पैसा चुकाना नहीं पड़ता है और वह बेफिक्र पढ़ाई करते हैं। –Prem Singh from Rajasthan started free tuition of destitute children

वीडियो देखें:-👇👇

पाठशाला में कुछ ऐसे भी टीचर हैं जिन्हें बाहर से बुलाया गया है और उन्हें उनकी सैलरी दी जाती है ताकि वह बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा सके। उन शिक्षकों को पैसा भामाशाह द्वारा दिया जाता है। भामाशाह ने उन टीचरों को बोल दिया है कि यहां उन्हें कोई भी कमी दिखी तो वह उन्हें रूबरू होकर बताएं ताकि वह इस कमी को दूर करें। क्योंकि वह किसी भी हालात में इस पाठशाला को हमेशा के लिए प्रारंभ रखना चाहते हैं। -Prem Singh from Rajasthan started free tuition of destitute children

यह भी पढ़ें:-त्रिशनित अरोड़ा: 8 वीं फेल लड़कें ने 23 वर्ष की उम्र में ही खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी

वीरपाल जो कि एक समाज सेवी हैं वह बताते हैं कि शिक्षकों द्वारा किया गया यह कार्य बेहद सराहनीय है। जब पुराने स्कूल बंद हुए और गरीब बच्चे इधर उधर घूमने लगे तो उन्हें देखकर बहुत बुरा लगा क्योंकि इस दौरान जो अमीर बच्चे थे उन्हें उनका होम ट्यूशन शुरू कर दिया या उन्हें ऑनलाइन क्लास की सुविधा मिली थी। लेकिन बेसहारा बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए पाठशाला के बच्चों की पढ़ाई हुई और वह हर रोज 5 बजे से 7 बजे ट्यूशन पढ़ते हैं।-Prem Singh from Rajasthan started free tuition of destitute children

वर्तमान में दिगंबर सिंह ने भी मिशन हेल्प फॉर नामक एक संस्था का शुरुआत किया है। इस संस्था द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जाएगी। अगर आप पाठशाला के विषय में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप 9887000387 नंबर पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते हैं। –Prem Singh from Rajasthan started free tuition of destitute children