Sunday, December 10, 2023

गमले में उगाइये बोन्साई प्लांट्स, आपके गार्डेनिंग में चार-चांद लगा देंगे: तरीका जानिए

क्या आप जानते हैं बोनसाई पौधे किसे कहते हैं? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बोनसाई पौधे के बारे बताएंगे कि ये क्या है और इसे कैसे तैयार किया जाता है?

बोनसाई पौधा मतलब गमले में लगा हुआ सुंदर और छोटे आकार का पौधा। यह पौधा देखने में काफी आकर्षित होता है। आइए जानते हैं इसे कैसे लगाया जाए?

Prepare bonsai tree at home

बोनसाई (Bonsai) किस पौधे का बनाए?

बोनसाई पौधे लगाने के लिए आप किसी भी तरह के पौधों को उपयोग कर सकते हैं। आपको बस यह देखना होगा कि आपके आस-पास ऐसा कौन सा पौधा है, जिसे आप आसानी से उगा सकते हैं। इतना ही नहीं आप फल अथवा फूल दोनों के पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बोनसाई की शुरुआत कैसे करें?

आपको बता दें कि बोनसाई (छोटे पौधे) पौधों को भी बीज से उगाया जाता है। इसके नाम से कितने लोगों को यह लगता है कि इसे कैसे तैयार किया जाता है?

Prepare bonsai tree at home

बीजों के अलावा भी है विकल्प

बीजों के अलावा आप इसे लगाने के लिए आप लेयरिंग (Layering) अथवा कटिंग विधि का भी इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं इसे और भी आसान बनाने के लिए आप किसी नर्सरी से बोनसाई मेटेरियल भी ले सकते हैं।

बोनसाई डिजाइन के पौधे

बोनसाई पौधे का कोई एक डिजाइन नहीं होता है बल्कि इसके आकार के तौर पर तरह-तरह के नाम से जाना जाता है। इसे- फॉर्मल डिज़ाइन (Formal design), अंब्रेला डिजाइन (umbrella design), अथवा विपिंग डिज़ाइन आदि। अगर आप चाहे तो अपने अनुसार भी इसका स्टाइल तैयार कर सकते हैं।

बोन्साई प्लांट्स लगाने की पूरी प्रक्रिया वीडियो में देखें –

बोनसाई तकनीक के बारे में हो जानकारी

बोनसाई के पौधे तैयार करने के लिए आपको सरफेस रूट की जरूरत होगी। इसके लिए ऐसे गमले की जरुरत होगी, जिसमें अधिक छेद हो ताकि इसकी जड़े फैल ना सकें। अधिक छेद वाले गमले के कारण अधिक मात्रा में जड़े मिलती है और बोनसाई स्थाई (stable) हो जाता है।

मिक्स बोनसाई

मिक्स बोनसाई का सबसे खास इनगग्रेडिएंट है ग्रैवल। इसमें आप अपने हिसाब से छोटे छोटे ईट या पत्थर के टुकड़े का उपयोग कर सकते है। साथ ही जितना ग्रैवल आप लिए है उतनी ही मिट्टी लें और इसमें आधा वर्मी खाद भी डाले। इन सभी चीजों को मिलाने के बाद हम मिक्स बोनसाई तैयार करते हैं।

सभी प्रोसेस पूरी करने के बाद आप किसी भी प्रकार के पौधों को बोनसाई मिक्स में लगा दीजिए और बढ़ने दे।