Sunday, December 10, 2023

टहनी से बनाएं आम का पौधा, इस तरह किसी भी किस्म का पौधा तैयार करना सीखें: Grow mango with grafting technique

लोगों के बीच दिन-प्रतिदिन गार्डेनिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग अपने स्वयं के खाने योग्य फल तथा सब्जियां अपने टेरेस गार्डन या फिर किचन गार्डन में जैविक उर्वरक द्वारा उगा रहे हैं ताकि वह स्वस्थ रहें। ऐसे में लोगों के बीच ग्राफ्टिंग तकनीक (पौधा किसी और किस्म का और फल कोई और किस्म का) को भी लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दरअसल ग्राफ्टिंग तकनीक में लोग बीज किसी अन्य किस्म के पौधे का लगाते हैं और जो किस्म जल्दी फल देता है उसे ग्राफ्ट करके लगा देते हैं, (How to Grow mango with grafting technique) जिससे बहुत ही जल्द पेड़ से फल खाने को मिलने लगते हैं।

इसी कङी में आज इस लेख द्वारा आप यह जान पाएंगे कि किस तरह ग्राफ्टिंग तकनीक का उपयोग कर आम के पौधे को जल्द तैयार कर उससे फल प्राप्त कर सकते हैं। आप जिस किस्म के फल के पौधे के लिए ग्राफ्ट का चयन करेंगे वही फल आपको मिलेगा ना कि जो बीज द्वारा पौधा तैयार हुआ है उसका।

ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से करें आम का पौधा तैयार
(How to Grow mango with grafting technique)

अगर आपके पास आम है तो इसके गुद्दे को निकाल लें फिर इसकी गूठली को किसी बकेट में रखें जिसमें आपने मिट्टी का निर्माण किया हो। जब ये अंकुरित हो जाए तो इसे थोड़ा बड़ा होने के लिए छोड़ दें। कुछ दिनों के अंतराल के बाद जब ये पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो आप एक पेन की साइज के समान लम्बाई देते हुए कट करके उसके डाल को हटा दें। अब आप जिस किस्म की वेरायटी को लगाना चाहते हैं उस आम के डाल को धारीदार चाकू से काट लें। जो पौधा पहले से लगा हुआ है, उसे अच्छी तरह बीचो-बीच हल्का कट करें ताकि इसमे अन्य टहनी को एड किया जा सके। ध्यान रहे कि आपको इसे ऐसे काटना है कि यहां अन्य आम का पौधा फिट बैठे।

यह भी पढ़ें :- घर पर वर्टिकल गार्डन लगाने के 10 आसान तरीके, कम देखभाल में भी आपका घर रहेगा हरा-भरा

प्लास्टिक से करें पौधे को कवर

अब आपको एक ग्राफ्टिंग टेप लेना है और इन दोनों टहनियों को पकड़ते हुए अच्छी तरह रैप कर देना है। फिर आगे आपको एक पारदर्शी प्लास्टिक लेना है और इसे अच्छी तरह कवर करते हुए लास्ट छोड़ पर टेप लगा देना है ताकि ये तेज हवा या किसी कारणवश उड़ ना जाए। अब आपको इसे कुछ दिनों के लिए छोड़ देना है। -Grafting Technique

Process to grow mango tree with grafting method
Grow mango with grafting method

1 माह के बाद हटा दें कवर

जब आप इसे 1 माह के बाद देखने जाएंगे तो आपको इसमें कुछ छोटी-छोटी टहनियां भी दिखेंगी। अब आपने जो प्लास्टिक ऊपर कवर करते हुए रैप किया है उसे किसी चाकू या फिर किसी अन्य चीज से सावधानीपूर्वक हटानी होगी। अब आप इसमें देख सकते हैं कि किस तरह ऊपर के शीर्ष पर पत्तियां आ चुकी हैं और साथ में ही छोटी-छोटी टहनियां भी दिख रही हैं। अब आगे के प्रोसेस में आप उसे भी हटा दें जो ग्राफ्टिंग टेप आपने लगाया है। -Grafting Technique

Process to grow mango tree with grafting method
Grow mango with Grafting method

45 दिनों के बाद आप जब इसे देखेंगे तो आपको ग्राफ्टिंग वाला पौधा बढ़ा हुआ दिखाई देगा, साथ ही ऊपर के शीर्ष पर जो पत्तियां या टहनियां आई हैं वो भी बड़ी हुई दिखेंगी। आपको अब इसमें उर्वरक के तौर पर किचन वेस्ट या फिर अन्य जैविक कम्पोस्ट डालनी होगी। इसके अतिरिक्त आप इसको थोड़े अंतराल में पानी भी डालें ताकि जड़ें मजबूत हो। आप चाहे तो इसकी थोड़ी रंगाई चुने से कर सकते हैं ताकि यहां कीड़े ना आए या फिर जो कीड़े हैं, वह मर जाए और पेड़ अच्छी ग्रोथ करे।
(How to Grow mango with grafting technique)

यहाँ वीडियो देखकर तरीका सीखें

पेड़ के वजन के अनुसार ही रखें इस पर फल

जब पेड़ पर मंजर आ जाए तो आपको इसके साइज के अनुसार ही मंजरों को रखना है और टिकोले भी उसी मात्रा में पेड़ पर रहने दें जिसका वजन आपका पौधा उठा सके। इस तरह आप ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से अपने मन पसन्द आम को लगा सकते हैं और घर पर स्वयं द्वारा उगाएं गए फल का आनन्द उठा सकते हैं।

हमें ये उम्मीद है कि ये लेख हमारे पाठकों को बेहद पसंद आएगा और वे स्वयं भी ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से आम के किस्मों को अपने बगीचे में तैयार कर सकेंगे।