Home Lifestyle

सफेद बालों को रंगने के लिए चुकंदर से घर पर बनाएं नैचरल कलर, जानिए पूरी विधि

गलत लाइफस्टाइल के चलते सफेद बालों (White hair problem) की समस्‍या काफी आम हो चुकी है। कई लोग इसे कैमिकल कलर्स से छिपा लेते हैं, तो कई लोग बालों को हिना या फिर अन्‍य चीजों से कवर कर लेते हैं। यदि आपको भी अपने बालों को गहरा रेड शेड (Red hair colour) या बरगंडी कलर चाहिए, तो आप चुकंदर (Cukandara) का प्रयोग बिना किसी संकोच के कर सकते हैं।

केमिकल्स आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए चुकंदर का रस (Cukandara juice) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यही नहीं, आजकल बरगंडी शेड काफी ट्रेंड में भी है। यदि आपकी स्‍किन का टोन फेयर है तो आप पर यह रंग काफी जचेगा। इस हेयर मास्‍क का उपयोग करने से बालों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता और बाल भी नेचुरली रेड दिखते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं बालों को रेड करने का सरल तरीका…

Process to make natural hair colour with cukandara juice

हेयर कलर बनाने की सामग्री (Ingredients you need for hair colour)

आपको सबसे पहले 4-5 चुकंदर चाहिए होंगे।
चुकुंदर का पेस्ट बनाने के लिए आपको ब्लेंडर/जूसर की अवश्यकता होगी।
साथ ही 1 चम्मच शहद चाहिए होगा।

यह भी पढ़ें :- सिरदर्द की समस्या से परेशान हैं तो यह 6 घरेलू उपाय आजमाइए, आराम मिलेगा

हेयर कलर लगाने का तरीका (How to apply hair colour)

सबसे पहले, चुकंदर को अच्छे से धो कर साफ करें और उसे छील लें।

उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उन्हें ब्लेंडर या जूसर में ब्लेंड करें। पेस्ट बिल्‍कुल चिकना होना चाहिए, उसमें कोई गांठ नहीं होनी चाहिए।

अब पेस्‍ट को किसी बर्तन में छान लें। फिर इसमें शहद मिलाएं।

इसे लगाने से पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें। लेकिन कंडीशनर न लगाएं।

फिर जब आपके बाल सूख जाएं, तब उस पर चुकंदर का यह पेस्‍ट लगाएं।

सुनिश्चित करें कि यह आपके चेहरे पर टपके नहीं। वरना यह चेहरे पर निशान छोड़ सकता है।

एक बार जब बालों में यह पैक लग जाए, तब सिर को प्लास्टिक शावर कैप से ढंक लें।

अच्‍छा रिजल्‍ट देखने के लिए इसे हेयर पैक को कम से कम 4-5 घंटे तक रहने दें।

अपने बालों को फिर से धोएं, लेकिन इस बार कंडीशनर लगाएं।

इस तरह से रखें ऐसे बालों को बरकरार

याद रखें चुकंदर का रस बालों को केमिकल कलर्स के मुताबिक उतना गहरा रंग नहीं देगा। लेकिन इससे बाल लाल जरूर दिखेंगे। इस विधि को अपनाने से बालों में कम से कम 10-15 दिनों तक रंग रहेगा। यदि आप चाहते हैं कि बालों का रंग अधिक समय तक चले, तो सल्फेट फ्री कार्बनिक शैंपू का उपयोग करें। साथ ही डायरेक्‍ट सनलाइट से दूर रहें और जब आप बाहर जाएं तो अपने बालों को ढकें। यदि आपके बाल काफी रफ या ड्राय हैं, तो आप इस हेयर कलर के साथ नारियल या जैतून का तेल भी मिक्‍स कर सकती हैं।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version