हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत हीं महत्व है। ये प्रायः सभी घरों में हमे देखने को मिल जाएगा। जैसे हीं सर्दियों का मौसम प्रारंभ होता है वैसे ही मनुष्य के शरीर के साथ-साथ पेड़-पौधों में भी बदलाव देखने को मिलता है। सर्दियों की रात में ओस गिरते हैं वो पौधों के लिए हानिकारक होते हैं।
तुलसी के पौधों के लिए सर्द रात की शीतें बेहद हानिकारक होती है, जिस कारण उसका पौधा सूख जाता है। अगर आपके घर में भी सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे सूख जाते हैं तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें, इसमें यह सारी जानकारी दी गई है कि आप किस तरह सर्दियों के मौसम में अपने तुलसी के पौधे को सुरक्षित रख सकते हैं।
शीत से पंहुचता है तुलसी के पौधे को हानि
डॉक्टर आनन्द सिंह (Anand Singh) जो कि सीतापुर (Sitapur) कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट और हेड हैं उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में आपको तुलसी के पौधे की देखभाल करनी बेहद जरूरी है। वैसे तो आप हर मौसम में अपने पौधे का निरीक्षण कर ध्यान रखते हैं लेकिन सर्दियों का मौसम की शीत तुलसी को हानि पहुचाती है। -How to protect of Basil in winter season
जल निकासी के लिए गमलें में बनाए मार्ग
डॉ आनंद ने बताया कि आपने जिस गमलें में अपने तुलसी के पौधे को लगाया है। सबसे पहले तो उसमें जल निकासी का सिस्टम बनाएं अगर ऐसा नहीं होगा तो पौधे गल जाएंगे। पौधे की जड़ ना गले इसके लिए आप बालू एवं मिट्टी के साथ मौरंग की लेयर बनाकर गमले में डालें। लेयर बनाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि मौरंग एवं मिट्टी का अनुपात बराबर -बराबर होना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो पौधों में अधिक मात्रा में पानी चली भी गई तो वह उसकी जड़ें नहीं गलेगी। आप तुलसी के पौधे के लिए उपजाऊ मिट्टी एवं ऑर्गेनिक कंपोस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे इसका ग्रोथ होगा और यह हरा-भरा भी हो जाएगा। -How to protect of Basil in winter season
यह भी पढ़ें :- सर्दी के मौसम में पेङ-पौधों में कैसे करें सिंचाई, कितना दे पानी…
रखें सिंचाई का भी ध्यान
धार्मिक महत्व के अनुसार तुलसी हर घर में मौजूद होती है और लोग नहाने के उपरांत उसमें एक लोटा जल अवश्य डालते हैं, क्योंकि यह आस्था का भी प्रतीक है। परंतु सर्दियों के मौसम में तुलसी में अधिक पानी डालना हानिकारक होता है। वैसे तो इसके पौधे के लिए नमी अति आवश्यक है परंतु अगर नमी की मात्रा अधिक हो गई तो पौधे का खराब होना निश्चित है। इसीलिए इस बात का ध्यान रखें कि जब मिट्टी सूख जाए तो ही उसमें जल डालें। साथ ही हमें मिट्टी की खुदाई भी करते रहनी चाहिए ताकि पौधे को ऑक्सीजन मिलता रहे। -How to protect of Basil in winter season
ढक कर रखें पौधे को
सर्दियों के मौसम में शाम के उपरांत जैसे हीं तापमान गिरना प्रारंभ हो जाए और ओस गिरने लगे तो आप पौधे को कपड़े से ढक दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो पौधे को ओस कम लगेगी और उसका सुरक्षा होगा। अगर आप अधिक देखरेख करना चाहते हैं तो गमले की मिट्टी को सूखी घास या फिर भूसे से कवर कर दें जिससे उसे गर्माहट मिलेगी एवं आपके तुलसी का पौधा सर्दियों में भी हरा-भरा रहेगा। -How to protect of Basil in winter season
कुछ अन्य घरेलू नुस्खे
अगर आपके तुलसी के पौधे में कीड़े लग गए हैं तो आप हल्दी और पानी का घोल तैयार कर उस पर स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करने से पतियों में लगे कीड़े खत्म हो जाएंगे। -How to protect of Basil in winter season
अगर आप तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो इसके लिए घरेलू टिप्स अपना सकते हैं। आप पानी में गोमूत्र मिलाकर उसका घोल तैयार करें एवं तुलसी के पौधे पर छिड़काव करें। इससे आपके पौधे की कोशिकाओं को मजबूती मिलेगी एवं पौधा हरा-भरा रहेगा। -How to protect of Basil in winter season
अगर पौधे में मंजरी निकलना प्रारंभ हो चुका है तो उसे अवश्य हीं हटा दें, क्योंकि इसे पौधे का ग्रोथ नहीं होता और मंजरी अधिक मात्रा में उपजने लगती है। -How to protect of Basil in winter season