किसी ने सही कहा है कि यदि किसी चीज को पाने के लिए पूरे तन-मन से कोशिश किया जाए तो दुनिया का कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस कथन को रचित गोयल ने सही साबित कर दिखाया है। रचित महज 21 वर्ष की आयु में UPPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करके अधिकारी बन गए हैं और अब IAS बनने की तैयारी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में चलिए जानते हैं रचित गोयल की प्रेरणादायक कहानी के बारें में-
रचित गोयल का परिचय
रचित गोयल (Rachit Goyal), हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) के जग्गी गार्डेन के रहनेवाले हैं। उनके पिता ITI अंबाला छावनी में वर्ग अनुदेशक के पोस्ट पर कार्यरत हैं और उनकी माता का नाम रेखा गोयल है, जो शहजादपुर स्थित राजकीय गर्ल्स स्कूल में बतौर शिक्षिका के पद पर हैं।
रचित गोयल की शिक्षा
रचित (Rachit Goyal) ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा शहर के ही पीकेआर जैन स्कूल से पूरी की है। उसके बाद स्नातक की पढ़ाई करने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय (Punjab University) में दाखिला लिया और बीएड (B.Ed) की शिक्षा ग्रहण की।
यह भी पढ़ें:- ऑटो ड्राइवर ने ऑटो की छत पर बनाया छत्रपति शिवाजी का ‘किला’, वायरल हो रहा है वीडियो
महज 21 वर्ष की उम्र में UPPSC पास कर बने अधिकारी
वह शुरु से ही अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी करने लगे। उनकी मेहनत रंग लाई और महज 21 वर्ष की आयु में प्रथम प्रयास में ही UPPSC की परीक्षा पास कर अधिकारी बनने के सपने को सच कर दिखाया।
कहां से मिली UPPSC परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा?
कई बार कुछ अच्छा करने या कुछ बनने की प्रेरणा हमें दूसरों से मिलती है। उसी तरह रचित (Rachit Goyal) को भी अधिकारी बनने की प्रेरणा उनके भाई अंशुल से मिली जिन्होंने गेट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने के बाद IES परीक्षा में भी सफलता हासिल करके DDA विभाग को ज्वाइन किया।
अब बनना चाहते हैं IAS अधिकारी
भाई की सफलता से प्रेरित होकर रचित ने भी UPPSC Exam की तैयारी शुरु की और बहुत कम उम्र में ही अधिकारी बनकर दूसरों के लिए मिसाल पेश किया। अब उनका सपना है कि वह एक IAS अधिकारी बने और उन्हें पूरा भरोसा है UPPSC की तरह ही वह UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे और IAS अधिकारी बनेंगे।