हम सबने अक्सर ही सड़कों पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां जैसे ट्रक, बुलडोजर, रोड रोलर, बस एवं जेसीबी को चलते हुए देखा है। अगर हम इनपर गौर फरमाएं तो इसका चालक एक पुरुष ही होता है। जिस कारण अधिकतर लोगों के मन में ये भ्रम हो जाता है कि ये कार्य सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं महिलाएं नहीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाकया बताने जा रहे हैं जो आपके भ्रमण को तोङ देगा।
एक ऐसी महिला जो बेहद आसानी से JCB और बुलडोजर जैसी बड़ी गाड़ियां चला रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 71 वर्ष के होने के बावजूद भी वह ये कार्य आसानी से कैसे कर रही हैं।
इनके लिए उम्र मात्र एक संख्या
वह महिला हैं 71 वर्षीय राधामणि अम्मा (Radhamani Amma) जिन्होंने ये सिद्ध कर दिखाया है कि किसी भी कार्य को करने के लिए उम्र मायने नहीं रखता। राधामणि (Radhamani) केरल (Kerala) के थोप्पूमपाडी (Thoppumpadi) से नाता रखती हैं। वह कहती हैं कि लोग ये जानते हैं कि महिलाएं ड्राईविंग नहीं कर सकती बल्कि ये गलत है। महिला चाहे तो किसी भी कठिन कार्य को कर सकती है। उनका मानना है कि उम्र तो मात्र संख्या है। अगर मनुष्य चाहे तो वो किसी भी कठिन कार्य को किसी भी उम्र में कर सकता है। -71 year old Radhamani Amma drives JCB and heavy vehicles
30 वर्ष की आयु में शुरू किया था ड्राइविंग
राधामणि (Radhamani) ने 30 वर्ष की आयु में गाड़ी चलाना प्रारंभ किया था। zee news india रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले तो कार ड्राइविंग सीखे। उनके पति के कहने पर उन्होंने ड्राइविंग करना प्रारंभ किया था जो आगे चलकर उनका शौक बन गया और आज वह बड़ी-से-बड़ी गाड़ियां चला रही हैं। -71 year old Radhamani Amma drives JCB and heavy vehicles
यह भी पढ़ें :- गरीबी के कारण शुरू की ‘खाखरा’ बनाने का काम, आज देश के साथ विदेश में भी बन चुका है बङा ब्रांड
चलाती हैं 20 बड़ी-बड़ी गाड़ियां
उन्होंने वर्ष 1981 के सर्वप्रथम मोटर गाड़ी लाइसेंस लिया और 1988 में हेवी लाइसेंस जिससे उन्होंने बस एवं ट्रक चलाने शुरू किए। उन्होंने उस वक्त ये कार्य किया था जब महिलाएं दोपहिया वाहनों को चलाने में भी कतराती थीं। आज उनके पास 11 तरह की गाड़ियों का लाइसेंस और वह लगभग 20 प्रकार की बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलाती हैं। वर्ष 2021 में उन्हें हजार्ड्स गुड्स ट्रांसपोर्टेशन लाइसेंस प्राप्त हुआ है। -71 year old Radhamani Amma drives JCB and heavy vehicles
महिलाओं को देती हैं प्रशिक्षण
ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ ड्राइविंग का शौक रखती हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी ड्राइविंग क्लासेस के जरिए प्रशिक्षण ले रही है। वह ए टू जेड (A2z) हेवी वेइकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नाम की संस्था चलाती हैं। वर्ष 1978 में उनके पति ने राधामणि अम्मा (Radhamani Amma) के नाम पर इस संस्था का शुभारंभ किया था। -71 year old Radhamani Amma drives JCB and heavy vehicles
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।