Sunday, December 10, 2023

पिता ने बेटे से कहा..खेती करोगे तो चली जायेगी मेरी इज्जत, अब बेटा बटेर पालन से कमाता है 20 लाख रुपए

हमारे माता-पिता हमें इसलिए पढ़ाते हैं ताकि हम पढ़ लिखकर बड़ी सफलता हासिल करें और ऐ-शो आराम की जिंदगी व्यतीत करें। – Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

राजदेव राय (Rajdev Ray) के पिता की भी यही ख़्वाहिश थी कि उनका बेटा पढ़ाई करने के उपरांत अच्छी नौकरी करे लेकिन राजदेव राय (Rajdev Ray) ने खेती को अपना व्यवसाय बनाया।-Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

पिता ने कहा अगर खेती करोगे, चली जायेगी मेरी इज्जत

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले से ताल्लुक रखने वाले राजदेव राय (Rajdev Ray) ने साल 1993 में अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर खेती करने का निश्चय किया तो उनके पिता ने उनसे कहा, “अगर तुम खेती करोगे तो इससे मेरी इज्जत चली जाएगी।” तब उन्होंने अपने पिता से कहा कि एक दिन आपके सिर को गर्व से ऊंचा करूंगा और सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनूंगा। – Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

शुरू किया वर्मी कम्पोस्ट बनाना

उन्होंने वार्मिंग कंपोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। इसके उपरांत उन्होंने वर्ष 2007 में एक एनजीओ द्वारा किसानों की मदद करना प्रारंभ किया। यहां उन्हें बटेर फार्मिंग के विषय में जानकारी मिली और उन्होंने बटेर फार्मिंग ओपन करने के बारे में सोचा लेकिन तब उन्हें जानकारी मिली कि जंगली बटेर को पालना या उन्हें मारना दोनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। तब उन्होंने जापानी बटेर का प्रशिक्षण हासिल किया और फार्मिंग की शुरुआत की।- Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

यह भी पढ़ें :- नौकरी के अभाव में शुरू की मशरूम की खेती, अब कमा रहे 25 लाख सालाना

प्रतिवर्ष होती है 20 लाख रुपये की कमाई

अब उनके हैचरी में हजारों की मात्रा में बटेर है और उनके पोल्ट्री फॉर्म में बिहार राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से चूजों को भेजा जाता है। बटेर के मांस से लाभ के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट भी खोला है। चूजों से अंडे के निर्माण के लिए उन्होंने लैब तैयार किया है, जहां प्रतिदिन लगभग 500-1000 की मात्रा में चुजे निकलते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां बटेर का डिमांड बढ़ने पर हमें अधिक खुशी है और हमारे बटेर के मीट कोलकाता, दिल्ली आदि शहरों में जाते हैं।- Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

मिला है सम्मान

उनके साथ लगभग 80 किसान जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह जानकारी दिया कि हमें इससे प्रति माह लगभग दो लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है। राजदेव को डॉ राजेंद्र केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर से अपने व्यवसाय के लिए सम्मान भी प्राप्त है। साथ ही उन्हें बिहार सरकार ने भी सम्मानित किया है।‌- Rajdev Ray from Vaishali Bihar is earning 20 lakh rupees from Bater Farming

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें