पेड़-पौधे लगाना हमारे पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है यह तो हम सब जानते ही हैं। कुछ लोग इसी सोच के साथ बागवानी की शुरुआत करते हैं कि इससे पर्यावरण की सुरक्षा होगी। हालांकि अब तो बागवानी करना लोगों का शौक बन चुका है, जिसके पास जगह की कमी होती है वह अपने बालकनी में या फिर घर के अंदर इंडोर प्लांट्स लगा लेते हैं। आमतौर पर लोग फुल टाइम जॉब करने के बाद घर आकर आराम करने का सोचते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करेंगे जो फुल टाइम जॉब करने के साथ ही बागवानी में भी टाइम देते हैं। – Rajkumar Singh Rawat from Uttarakhand, does gardening on the roof of his house with a full time job.
बचपन से था गार्डनिंग से खास लगाव
गार्डनिंग से लगाव रखने वाले राजकुमार सिंह रावत अपने घर की छत को हरे-भरे बगीचे के रूप में बदल चुके है, जिसमें से अब सब्जियां आना भी शुरू भी हो चुका है। अब वह अपने बच्चों को भी बागवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बता दें कि राजकुमार सिंह रावत (Rajkumar Singh Rawat) मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। उनके पिता जगमोहन सिंह रावत फौज में थे इसलिए उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने का मौका मिला। इस दौरान उनकी पोस्टिंग लंबे समय तक पंजाब में रही, जिससे राजकुमार खेती को बहुत करीब से देखे।
लॉकडाउन के दौरान शूरू किए बागवानी
बचपन से ही राजकुमार अपने पिता के साथ गार्डनिंग करते थे। हालांकि परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने पढ़ाई कर नौकरी शुरू कर दी, लेकिन एक ऐसा दौर आया जब हर कोई घर पर बैठने पर मजबूर था। वह समय था कोरोना में लगे लॉकडाउन का। इस दौरान राजकुमार को अपना शौक पूरा करने का समय मिल गया। अपने समय का सही प्रयोग करते हुए वह अपने छत पर गार्डनिंग शुरू कर दिए और यह सिलसिला अभी भी जारी हैं। वर्तमान में राजकुमार गुड़गांव के एक MNC में काम करते हैं और संगम विहार में अपनी घर की छत पर गार्डनिंग करते हैं।
राजकुमार रसायन मुक्त सब्जियां उगाते हैं
राजकुमार अपने गार्डनिंग में रसायन का बिल्कुल प्रयोग नहीं करते। साथ ही काम लागत में ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसके लिए वह घर पर पड़ी बेकार हो चुकी चीज़ों में पौधा लगाते हैं। इस कार्य में उनके परिवार वाले भी उनकी मदद करते है, जिससे अब पूरा घर ग्रीन हाउस बन चुका है। पेड़-पौधा होने की वजह से चिड़िया उनके घर आती हैं और उसमें घर बनाती हैं। राजकुमार अपने घर की छत पर ज्यादतार सीजनल सब्जियां उगाते हैं, जैसे भिंडी, टमाटर, पालक, पुदीना, लहसुन, तोरी और लोकी आदि अभी मौजूद हैं। – Rajkumar Singh Rawat from Uttarakhand, does gardening on the roof of his house with a full time job
फुल टाइम जॉब के साथ करते हैं बागवानी
राजकुमार अपनी छत पर इतनी सब्जियां उगा लेते हैं कि उन्हें बाजार से सब्जियां नहीं खरीदनी पड़ती। आमतौर पर किसी के लिए भी पूरा दिन काम करने के बाद घर आकर बागवानी करना आसान तो नहीं है, लेकिन राजकुमार इसे अपना रूटीन बना चुके हैं खासकर बागवानी करने के लिए राजकुमार सुबह जल्दी उठते हैं और ऑफिस से आने के बाद भी वह अपना समय अपने गार्डन में ही बिताते हैं। अब उनके घर के बच्चे भी बागवानी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उनकी गैरमौजूदगी में पौधों का ख्याल रखते हैं। राजकुमार चाहते हैं कि बच्चे मोबाइल फोन में या टीवी में समय ना बिताकर पेड़-पौधों के साथ बिताएं।
राजकुमार देते हैं आर्गेनिक रूफटॉप गार्डनिंग के टिप्स
राजकुमार बताते हैं कि ऑर्गेनिक रूफटॉप गार्डनिंग करना बहुत मुश्किल नहीं है। कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो आराम से अपने घर पर इसकी खेती कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास जितना समय हो उसके अनुसार ही पौधे लगाए, परंतु उसका अच्छी तरह ख्याल रखें। अगर आप सीजनल सब्जियां उगाना चाहता है, तो उस दौरान समय का खास ख्याल रखना चाहिए। राजकुमार बताते हैं कि जब हम सही समय पर सब्जी के बीज डालते हैं तभी सब्जी भी सही समय पर तैयार होती है। जानकारों के अनुसार गार्डनिंग करने के दौरान इंसान सभी तरह के तनाव से दूर रहता है और इससे फ्रेश महसूस होता है। – Rajkumar Rawat from Uttarakhand, does gardening on the roof of his house with a full time job.
यह भी पढ़ें:-आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा ” Boycott Lal Singh Chaddha”, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह