Wednesday, December 13, 2023

बड़े भाई ने 11 तो छोटे भाई ने 6 सरकारी नौकरियों में मारी बाज़ी, जानिए राजस्थान के इन भाइयों की सफलता के बारे में

आज के समय में किसी गरीब परिवार के बच्चों को नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है। यूं कहे तो पढ़ाई-लिखाई से लेकर नौकरी पाने तक की सारी प्रक्रिया पैसे पर ही टिकी रहती है। हम लोगों ने अपने आसपास के बहुत ऐसे छात्र-छात्राओं को देखा होगा, जो पैसों की कमी के कारण पढाई-लिखाई में रूचि होते हुए भी पढ़ाई छोड़ देते हैं। तो वहीं बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं, जो संसाधनों की कमी से अपना मुकाम हासिल नहीं कर सकते। आज हम बात करेंगे, दो ऐसे सगे भाईयों की जो कि बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन दोनों सगे भाईयों के घर में कई पीढियों से सरकारी नौकरी के सपने देखे जा रहे थे। आज के समय में उनके परिवार के सपने को हकीकत करने वाले उस दो ऐसे सगे भाई पैदा हुए, जिन्होंने इतनी सरकारी नौकरी की परीक्षा पास की कि आपको गिनने के लिए कागज-कलम उठानी पड़ेगी।

कौन है वह कामयाब दोनों सगे भाई?

हम बात कर रहे हैं, राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के किरडोली गाँव (Kirdoli Village) के रहने वाले दो सगे भाई राकेश कुमार (Rakesh Kumar Tanan) और महेन्द्र कुमार तानाण (Mahendra Kumar Tanan) की। इन दोनों भाईयों में राकेश कुमार बड़े हैं और महेन्द्र कुमार तानाण छोटे हैं। इनके पिता का नाम मोतीलाल तानाण (Motilal Tanan) है, जो की आठवीं पास हैं और वे खेतीबारी के साथ ही साथ आॅटो चलाने का काम करते हैं। आज के समय में वे दोनों भाईयों ने एक नहीं कई सरकारी नौकरी हासिल करके अपने समाज का मान बढ़ाया है। ―Two brothers from the same family of Rajasthan got government jobs one after the other. The elder brother cleared 11 government job exams while the younger one cleared the government job exam 6 times.

Sucess story of two brothers

घंटों पढ़ाई करते थे दोनों भाई

इनके द्वारा पास की गई परीक्षाओं को देखकर आपको आभास हो गया कि ये पढ़ाई में ही लगे रहते होंगे। ये दोनों भाई बताते हैं कि, घर में खा पीकर कमरे की कुंडी बंद कर लिया करते थे और घंटों पढ़ाई किया था। कमरा बंद होने की वज़ह से कोई डिस्टर्ब नहीं करता था। बड़े भाई की तो इस दौरान शादी हो चुकी थी, पर छोटे भाई की शादी नहीं हुई थी। ऐसे में हर रोज़ ये कमरे में बंद होकर अपने लक्ष्य के प्रति जी जान से जुट जाया करते थे। ―Two brothers from the same family of Rajasthan got government jobs one after the other.

यह भी पढ़ें :- यूपी के इस 75 घर वाले गांव में हर घर में है एक ऑफिसर, फिर भी गांव की हालत है बेहाल

सोशल मीडिया से रहते थे दूर

दोनों भाइयों का यह भी कहना है कि, वह सोशल मीडिया से अच्छा-खासा दूरी बनाकर रखते हैं। उनका कहना है कि, सोशल मीडिया में लगे रहते तो यह कामयाबी कभी नहीं मिलती। बता दे मौजूदा समय में दोनों भाई आरएएस (RAS) और आईएएस (IAS) की तैयारी कर रहे हैं। दोनों अपनी मेहनत के दम पर इस पड़ाव को हासिल करना चाहते हैं। ―Two brothers from the same family of Rajasthan got government jobs one after the other.

बड़े भाई राकेश कुमार तानाण (Rakesh Kumar Tanan) ने ग्यारह (11) परीक्षाओं में पाई है, सफलता

  1. राकेश ने सबसे पहले वर्ष 2010 में एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की परीक्षा को पास किया। जो कि महज़ एक शुरुआत थी।
  2. इसके बाद साल 2011 में एसएससी आर्मी (SSC ARMY) की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
  3. साल 2011 में शिक्षक भर्ती से जुड़ी टेट (TET) और सीटेट (CTET) परीक्षा पास की।
  4. वर्ष 2011 के अंदर ही एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC STENOGRAPHER) की परीक्षा को निकाला।
  5. वर्ष 2011 के दौरान ही एसएससी (SSC) की एक और परीक्षा शानदार अंकों से पास की।
  6. साल 2011 में ही राजस्थान के थर्ड ग्रेड एग्जाम में भी सफलता प्राप्त की।
  7. इसके बाद साल 2013 के दौरान ही फिर से थर्ड ग्रेड परीक्षा में शानदार अंकों के साथ पास की।
  8. साल 2013 के अंदर सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास की। इस परीक्षा के बाद इन्होंने सीकर में अपनी नौकरी ज्वाइन की।
  9. वर्ष 2015 में ही राजस्थान के प्रथम ग्रेड व्याख्याता भर्ती की परीक्षा को पास किया। लेकिन बांसवाड़ा में पोस्टिंग आने के बाद ज्वाइन नहीं की।
  10. साल 2018 के दौरान प्रथम श्रेणी व्याख्याता परीक्षा पास की। जो कि राजनीति विज्ञान विषय से थी।
  11. इसके बाद साल 2018 में फिर प्रथम श्रेणी व्याख्याता परीक्षा दी। इस बार अंग्रेज़ी विषय से पास करके दिखाया।

छोटे भाई महेंद्र कुमार तानाण (Mahendra Kumar Tanan) ने भी लगातार पास की छह (6) परीक्षाएँ

  1. सबसे पहले इन्होंने लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) की परीक्षा पास की।
  2. साल 2015 में रेलवे (RAILWAY) की परीक्षा पास कर स्टेशन मास्टर का पद हासिल किया।
  3. राजस्थान में ही आयोजित हुई साल 2016 में पटवारी (PATWARI) परीक्षा पास की।
  4. साल 2016 में रेलवे की एनटीपीसी (NTPC) परीक्षा को निकाल कर दिखाया।
  5. वर्ष 2017 में ग्राम सेवक (GEAM SEVAK) की परीक्षा पास की। फिलहाल वह इसी पद पर कार्यरत भी हैं।
  6. साल 2018 के दौरान इन्होंने भी अपने भाई की तरह द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा को पास किया। हालांकि इन्होंने नौकरी नहीं की।

कामयाबी की दूर-दूर तक है चर्चे

जरा सोचिए, जहां आज के समय में किसी को सरकारी नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिलती। वहीं एक ही परिवार के एक बड़े भाई ने ग्यारह (11) बार तथा एक छोटे भाई ने छह (6) बार सरकारी नौकरी हासिल करके अपने परिवार के साथ ही साथ पूरे समाज का मान बढ़ाया है। वे दोनों भाई पूरे समाज में चर्चा का विषय बने हुए हैं। खास बात यह है कि, उनकी यह कामयाबी समाज में आर्थिक रूप से दबे लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनी हुई है।