Tuesday, December 12, 2023

आग में जान की बाज़ी लगाकर बच्चे को बचा लिया, लोगों ने पुलिस की वर्दी में भगवान देखा

“तम मैं प्रकाश हूँ
कठिन वक्त की आस हूँ”

सोशल मीडिया पर यह पुलिसवाला रातोंरात हीरो बन गया। हाथ मे एक नवजात बच्चे को आग की लपटों से बचाता यह पुलिसवाला किसी मसीहा से कम नही है। इस तस्वीर को IPS सुकृति माधव मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए तारीफ की हैं।

IPS Sukriti Madhav Mishra लिखती हैं- इस तस्वीर में दिखने वाले जांबाज़ पुलिस कॉस्टबल का नाम नेत्रेश शर्मा है (Netresh Sharma) है, जो एक बच्चे की जान बचाने के लिए एक मसीहा बनकर उभरे हैं। इनके प्रसंशा में हज़ारों शब्द भी कम पड़ेंगे

इस तस्वीर की प्रसंशा आज हर तरफ हो रही है और इंटरनेट पर सभी लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर ने राजस्थान पुलिस के तस्वीर को देखने का एक अलग पैमाना बना दिया है

यह भी पढ़ें :- बच्चे की माँ फांसी लगाने वाली थी, 112 डायल करने पर मात्र 9 मिनट में पहुंचकर पुलिस ने जान बचाई

क्या था मामला

राजस्थान के करौली जिले में हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष पर मोटरसाइकिल रैली की आयोजन हुई थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किया गया और देखते-देखते माहौल खराब होने लगा। बढ़ते तनाव को काबू पाने के लिए पुलिस के तरफ से कर्फ्यू भी लगाई गई, लेकिन तब तक माहौल काफी बिगड़ चुका था।

इस प्रकरण में करौली में लगभग दर्जनों लोग घायल भी हुए और कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद भी करनी पड़ी।

वहीं एक जगह आग भड़क गई और सभी जगह अफरातफरी मच गया। आग की लपेट से एक बच्चे को बचाने के लिए पुलिस कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) ने त्वरित प्रक्रिया दिखाई और बच्चे की जान बचा लिए।

The Logically के तरफ से हम इस पुलिसवाले की प्रसंशा करते हैं, और इनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।