“तम मैं प्रकाश हूँ
कठिन वक्त की आस हूँ”
सोशल मीडिया पर यह पुलिसवाला रातोंरात हीरो बन गया। हाथ मे एक नवजात बच्चे को आग की लपटों से बचाता यह पुलिसवाला किसी मसीहा से कम नही है। इस तस्वीर को IPS सुकृति माधव मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए तारीफ की हैं।
IPS Sukriti Madhav Mishra लिखती हैं- इस तस्वीर में दिखने वाले जांबाज़ पुलिस कॉस्टबल का नाम नेत्रेश शर्मा है (Netresh Sharma) है, जो एक बच्चे की जान बचाने के लिए एक मसीहा बनकर उभरे हैं। इनके प्रसंशा में हज़ारों शब्द भी कम पड़ेंगे
“तम में प्रकाश हूँ,
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) April 4, 2022
कठिन वक़्त की आस हूँ।”
So proud of constable Netresh Sharma of Rajasthan Police for saving a precious life. This picture is in deed worth a thousand words.. pic.twitter.com/U2DMRE3EpR
इस तस्वीर की प्रसंशा आज हर तरफ हो रही है और इंटरनेट पर सभी लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर ने राजस्थान पुलिस के तस्वीर को देखने का एक अलग पैमाना बना दिया है
यह भी पढ़ें :- बच्चे की माँ फांसी लगाने वाली थी, 112 डायल करने पर मात्र 9 मिनट में पहुंचकर पुलिस ने जान बचाई
क्या था मामला
राजस्थान के करौली जिले में हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष पर मोटरसाइकिल रैली की आयोजन हुई थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किया गया और देखते-देखते माहौल खराब होने लगा। बढ़ते तनाव को काबू पाने के लिए पुलिस के तरफ से कर्फ्यू भी लगाई गई, लेकिन तब तक माहौल काफी बिगड़ चुका था।
इस प्रकरण में करौली में लगभग दर्जनों लोग घायल भी हुए और कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद भी करनी पड़ी।
वहीं एक जगह आग भड़क गई और सभी जगह अफरातफरी मच गया। आग की लपेट से एक बच्चे को बचाने के लिए पुलिस कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) ने त्वरित प्रक्रिया दिखाई और बच्चे की जान बचा लिए।
The Logically के तरफ से हम इस पुलिसवाले की प्रसंशा करते हैं, और इनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।