मैट्रिक-इंटर की परीक्षा पास करने के साथ ही और होश संभालते ही गांव के युवा आर्मी भर्ती की तैयारी करने लगते हैं सेना में भर्ती होना उनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य हो जाते है। लेकिन दिन रात मेहनत करने के बाद भी अगर सेना की भर्ती ही ना आए तो उनके हाथ निराशा ही लगती है और कहीं ना कहीं वह सरकार से नाखुश दिखते हैं
एक ऐसा ही मंजर देखने को मिला जब एक युवक ने राजस्थान से दिल्ली की दौड़ लगा दी। राजस्थान के सुरेश भींचर सेना में भर्ती होने चाहते हैं, उनका कहना है कि पिछले 2 वर्षों से सेना में बहाली नहीं हुई है जिसके कारण उनके गांव के युवा बेहद परेशान हैं। सुरेश भींचर 350 किलोमीटर दूर लगाने के साथ ही सरकार की आंखों से पट्टी हटाना चाहते हैं और सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू कराने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- 9वीं के छात्र का कमाल ! नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट जूते का किया आविष्कार, सेंसर के जरिए सही रास्ता बताएगा
राजस्थान के सुरेश भींचर का अनोखा प्रयास
सुरेश भींचर ने अपने हाथ में तिरंगा लिए 29 मार्च को अपने गांव से इस दौर की शुरुआत की और हर दिन लगभग 50 से 70 किलोमीटर दौड़ते हुए 2 अप्रैल को दिल्ली पहुंच गए।
सुरेश भींचर की वीडियो हुई वायरल
हाथों में तिरंगा लिए दौड़ते हुए जब इस युवक को लोगों ने देखा तो इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जगह-जगह इनके कारनामे की चर्चा होने लगी।
सुरेश का कहना है कि सेना में भर्ती होने के लिए उम्र की समय सीमा होती है लेकिन पिछले 2 वर्षों से भर्ती ना निकलने के कारण युवाओं का उम्र निकल रहा है और उनके हाथ से आर्मी जॉइन करने का मौका भी छूट रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से सेना में नियमित तौर पर भर्ती नहीं निकल रही है जिसके कारण देश के हर एक राज्य में युवाओं के बीच खासी नाराजगी है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।