Tuesday, December 12, 2023

IIT कानपुर के एक छात्र ने विश्वविद्यालय को दान में दिए 100 करोड़ रूपये

देश का सबसे पुराना भारतीय तकनीकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर का इतिहास ही अनोखा है। बता दें कि, बीते सोमवार को आईआईटी कानपुर को एक बड़ा बढ़ावा मिला जब उसके एक पूर्व छात्र ने संस्थान के परिसर में चिकित्सा विज्ञान के एक स्कूल के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि का योगदान करने का फैसला किया। – Rakesh Gangwal is an alumnus of IIT Kanpur, decided to contribute an amount of Rs 100 crore to the institute.

राकेश गंगवाल का दान अबतक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है

आपको बता दें कि यह योगदान देने वाले महापुरुष का नाम राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) है। उनके इस फैसले के बाद आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर कहते है कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया गया यह सबसे बड़ा दान है। करंदीकर ने ट्वीट करके बताया कि एक असाधारण भाव में, हमारे पूर्व छात्र श्री राकेश गंगवाल, इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक ने IIT कानपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी को समर्थन देने पर केंद्रित 100 करोड़ के योगदान के साथ सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान दिया है।

Rakesh Gangwal donated 100 crore to IIT Kanpur
राकेश गंगवाल

यह भी पढ़ें :- कभी बीएचयू की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेचनी पड़ी मां का कंगन, आज विश्वविद्यालय में 5 लाख रुपए दिए दान

आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा मिल रहा है समर्थन

IIT कानपुर देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है, जिसमें प्रमुखता से रैंकिंग भी शामिल है। हालाँकि अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों की तरह यह भी अपनी शिक्षा-प्रदान करने की क्षमता में सुधार के लिए धन उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है। जानकारों की मानें तो अन्य आईआईटी को भी पूर्व छात्र दाताओं द्वारा पर्याप्त समर्थन मिल रहा है। – Rakesh Gangwal is an alumnus of IIT Kanpur, decided to contribute an amount of Rs 100 crore to the institute.

एक रिपोर्ट के अनुसार IIT-बॉम्बे हेरिटेज फाउंडेशन (IIT-BHF), जो संस्थान के यूएस-आधारित पूर्व छात्र सहायता समूह है, उसने संस्थान को 25 वर्षों में $50 मिलियन से अधिक का दान दिया है। अब संस्था के नींव के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। फाउंडेशन ने संस्थान को अमेरिका और अन्य देशों में भी एक ब्रांड नाम बनाने में मदद की। IIT दिल्ली ने 2019 में एक वैश्विक पूर्व छात्र बंदोबस्ती कोष भी लॉन्च किया था। गंगवाल ने 1975 में IIT कानपुर से स्नातक किया। भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी, इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक हैं।

Rakesh Gangwal donated 100 crore to IIT Kanpur

गंगवाल यूएस ग्रुप एयरवेज के अध्यक्ष हैं

गंगवाल (Gangwal) साल 2003 से 2007 तक वर्ल्डस्पैन के अध्यक्ष और सीईओ थे। गंगवाल ने 1998-2001 तक यूएस ग्रुप एयरवेज के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में भी कार्य किया। IIT कानपुर की वेबसाइट पर उनके प्रोफाइल के अनुसार, एयरलाइन उद्योग के साथ उनका जुड़ाव साल 1980 में शुरू हुआ, उस दौरान उन्होंने यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ मिलकर काम किया था। गंगवाल ने 1979 में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। गंगवाल आईआईटी कानपुर के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं। उन्होंने अपनी मां के सम्मान में संस्थान में चंपा देवी गंगवाल कुर्सी की भी स्थापना की है। – Rakesh Gangwal is an alumnus of IIT Kanpur, decided to contribute an amount of Rs 100 crore to the institute.