Wednesday, December 13, 2023

कोरोनकाल में एक बार फिर से रामायण का हुआ प्रसारण, अभी भी देखने के लिए लोगों में उत्साह बरकरार

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में कैद थे तब मनोरंजन और धार्मिक मूल्यों को ध्यान में रखकर रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण (Ramanand Sagar Ramayana to be telecasted) को रीटेलीकास्ट किया गया था। खास बात ये है कि रामायण का क्रेज जितना अस्सी के दशक में देखने को मिलता था उतना ही अब भी है। कुछ भी बदला भी है परिवार में बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चों तक सभी साथ में बैठकर इस कार्यक्रम को बड़े ही उत्सुकता से देखते हैं। रामायण हमारी संस्कृति, इतिहास, आदर्श, त्याग, समर्पण और जीने का तरीका सिखाती है। इसका हर एक किरदार अपने आप में ही विशेष है।

एक बार फिर टीवी पर आएगा रामायण

अच्छी खबर ये है कि रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर छोटे पर्दे पर रीटेलीकास्ट हो रही है। यानी कि पिछले साल जिन्होंने इसे न देखा हो या जिन्हे रामायण को एक बार और देखने की मंशा है उनके लिए अच्छा मौका है।

Ramayan gets telecasted in corona time

रामायण की सीता ने दी जानकारी

रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका (Deepika Chikhliya) चिखलिया ने अपना एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “आइए और हमारी कम्युनिटी का हिस्सा बनिए और अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ रामायण की कहानी साझा कीजिए। स्टार भारत (Ramayan on Star Bharat) पर हर रोज शाम 7 बजे देखिए रामानंद सागर की रामायण।” फैन्स भी इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित हैं। उनमें से एक ने लिखा, “बता नहीं सकता कि हम कितने खुशकिस्मत हैं, कि एक बार फिर इस महान कहानी को देखने जा रहे हैं।”

पिछले साल टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूटे

पिछले साल रामायण दूरदर्शन (Ramayan on Doordarshan) पर टेलीकास्ट हुआ था जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट अनुसार मार्च 28, 2020 को टेलीकास्ट हुए इस शो की व्यूअरशिप 7.7 करोड़ थी। बता दें कुछ महीने पहले रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हुए थे।