Monday, December 11, 2023

एक करोड़पति नाई जिसके पास है 400 लग्जरी गाड़ियां: रमेश बाबू

हम सभी ने अक्सर ही रास्ते के किनारे शॉप में बैठे नाई को देखा होगा जो लोगों के बाल काटकर पैसे कमाता है। अगर कोई आप से ये कहे कि एक नाई ऐसा है जो छोटी-मोटी रकम नहीं कमाता बल्कि वह करोड़पति है। उस नाई के पास गैराज, रॉल्स रॉयस के साथ लगभग 400 लक्जरी गाड़ियां हैं।

वह नाई हैं रमेश बाबू

रमेश बाबू ने बहुत कम उम्र यानि 13 वर्ष में ही अपने परिवार की आजीविका के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने दूध बेचे, न्यूजपेपर बांटा और पैसे कमाए। उनके पिता का नाम पी.गोपाल हैं जो एक नाई थे। ये बेंगलुरू से ताल्लुक रखते हैं। वह मात्र 7 वर्ष के थे तब वह भगवान के प्यारे हो गए। अब उनकी मां ने काम करना शुरू किया ताकि जिम्मेदारी निभा सकें। उन्हें अब इससे 40-50 रुपए हर माह कमाने लगीं जिससे उनका भरण पोषण होता। – Success Story Barber Ramesh Babu

Ramesh Babu became a millionaire from a barber

शुरू किया नाई की दुकान

रमेश जब थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने मां की मदद के लिए काम करना शुरू किया। काम के साथ उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा हासिल की। अब उन्होंने पिता की दुकान में काम शुरू किया। उन्होंने इसका नाम इनर स्पेस (इनर3 Space) रखा। वह अपने ज़िन्दगी में सफलता प्राप्त करना चाहते थे। उन्होंने पैसे सेव करना शुरू किया और मदद लेकर मारुती गाड़ी ख़रीदी। अब उन्होंने इसे किराये पर दिया ताकि कुछ पैसे आ सके। – Success Story Barber Ramesh Babu

यह भी पढ़ें:-इस हॉस्पिटल में महज 1 रुपये में मिलता है भरपेट भोजन, 39 सालों से चल रही हैं यह मुहिम

उन्हें पहला कॉन्ट्रैक्ट इंटेल से मिला आगे वह कस्टमर बेस बनाने लगे। उन्हें ये एहसास हुआ कि वह ऑटोमोबाइल रेंटल से लाभ कमा सकते हैं। अब उनकी किस्मत बदल गई और उन्होंने इसे अपना लक्ष्य बनाया। हालांकि वह आज भी नाइ का काम करते हैं। – Success Story Barber Ramesh Babu

Ramesh Babu became a millionaire from a barber

शुरू किया बिजनेस

उन्होंने वर्ष 2004 में लक्जरी कार रेंटल तथा सेल्फ-ड्राइव का व्यवसाय प्रारंभ किया। उन्होंने अब Mercedes class Luxury Sedam में पैसे लगाए इसकी लागत 38 लाख रुपये आया। कामयाबी मिलने के बाद यहां 3 mercedes तथा 4 BMW कार और आई। अब उन्होंने रमेश टूर्स एंड ट्रैवल्स के ऑनर के तौर पर इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया ओर इसमें आपर सफलता मिलती गई। उनका बिजनेस चेन्नई, बेंगलुरु तथा दिल्ली में चलता है। – Success Story Barber Ramesh Babu

यह भी पढ़ें:-दुल्हें ने लौटाया दहेज में मिली 11 लाख की नगद राशि और गहने, शगुन में 1 रूपए लेकर पेश की मिसाल

करते हैं अभी भी हेयर कटिंग

एक करोड़पति होने के बावजूद भी वह अपने सैलून में काम करते हैं। उनका सैलून बोरिंग इंस्टिट्यूट में है। जो उनके रेगुलर ग्राहक हैं उनकी हेयर कटिंग वह खुद करते हैं। आज वह उन सभी के उदाहरण बने हैं जो नॉर्मल से शुरुआत कर बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं। – Success Story Barber Ramesh Babu