Wednesday, December 13, 2023

केले की जैविक खेती से कायम की मिसाल, आज “बनाना मैन” के नाम से मशहूर हैं।

आजकल लोगों के लिए उचित और बेहतर आय का स्रोत कृषि बन चुका है। इसमें ऐसे-ऐसे नवाचार हो रहे हैं जिससे किसानों को सिर्फ लाभ ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। कुछ बेरोजगार लोग ऐसे भी हैं जो खेती से जुड़ कर इतना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं कि वह चर्चा का पात्र बन जा रहे हैं।

हम आपको एक ऐसे शख़्स के विषय में बताएंगे जिन्हें लोग “बिहार का बनाना मैन” (Bihar’s Banana Man) कहते हैं। पहले वह पेट्रोलियम विभाग में कार्यरत थे परंतु उन्होंने इसे छोड़कर खेती का चयन किया और आज बनाना मैन के नाम से प्रसिद्ध होकर लाखों रुपए खेती से अर्जित कर रहे हैं।

बनाना मैन रामेश्वर सिंह

रामेश्वर सिंह (Rameshwar Singh) बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखते हैं। वह केला की खेती करते हैं और दिवाली से अभी तक उन्होंने लगभग 3 लाख रुपये का आय इसकी खेती से प्राप्त किया। आज भी वह चर्चा का पात्र बने हुए “बनाना मैम के नाम” मशहूर वह रामेश्वर सिंह अपनी जिंदगी में कई कठिनाईयों से होकर गुजरे हैं तब जाकर उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। -Success Story of Bihar’s Banana Man Rameshwar Singh

यह भी पढ़ें:-जूस बेचने के साथ ही करते थे पढ़ाई, 20 बार असफल हुए लेकिन नहीं मानी हार, अब RPSC के PTI परीक्षा में पाई सफलता

लोगों ने उड़ाया मज़ाक

हमारे बिहार (Bihar) राज्य के बनियापुर (Baniyapur) प्रखंड में स्थित हरपुर कराह (Harpur Karah) के निवासी रामेश्वर सिंह पहले पेट्रोलियम विभाग में नौकरी कर अपनी आजीविका चलाया करते थे। उन्होंने इस जॉब को छोड़ दिया ताकि खेती करें। परंतु गांव वालों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और उनका मजाक बनाया। उन्होंने लोगों की बातों को इग्नोर करते हुए खेती करने का निश्चय किया और उसमें लग गयें। प्रारंभिक दौर में उन्होंने केले की ट्रेडिशनल फार्मिंग प्रारंभ की वह इसमें सफल हुए तब उन्होंने जैविक खेती पर अपना ध्यान केंद्रित किया। -Success Story of Bihar’s Banana Man Rameshwar Singh

मिली जैविक खेती में सफलता

वह ट्रेडिशनल फार्मिंग में असफल हुए इसीलिए उन्होंने जैविक खेती प्रारंभ की। केले की क्वालिटी बेस्ट होने के कारण इसका मार्केट में खूब डिमांड बढ़ा और वह जैविक खेती में सफल हुए। अब उन्होंने केले की खेती को ही अपना लक्ष्य बना लिया और चल पड़े सफलता के पथ पर। केले की खेती से उनका वार्षिक आय 10 लाख रुपए है। वह जानकारी देते हैं कि जैविक तकनीक द्वारा तैयार केला बेहद स्वादिष्ट होते हैं और ज्यादा दिनों तक चलते हैं यह जल्दी खराब नहीं होते। -Success Story of Bihar’s Banana Man Rameshwar Singh

यह भी पढ़ें:-शिक्षा का महत्व समझते हुए युवक ने उठाया गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा, शुरु किया “चैलेंजर्स की पाठशाला”

रामेश्वर भाई का केला

आज वे बिहार में “बनाना मैन” के नाम से मशहूर है और उनकी खेती करने की टेक्निक पूरे देश में प्रसिद्ध हो रही है। वह केले की बुआई 3 फिट तक करते हैं। वर्ष में 2 केले की फसलों का उत्पादन करते हैं। उनके केले रामेश्वर भाई का केला नाम से ही मार्केट में बिकता है। उनके केले का डिमांड सिर्फ लोकल मार्केट में ही नहीं बल्कि डिस्ट्रिक्ट एवं स्टेट मार्केट में भी रहता है। प्रोडक्ट की क्वालिटी बेस्ट होने के कारण इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है। -Success Story of Bihar’s Banana Man Rameshwar Singh

दुर्गा पूजा एवं छठ के बीच हुई 3 लाख की कमाई

छठ के अवसर पर उनके खेतो में जो केला निकला उसका कीमत 300 प्रति घवद रहा। दुर्गा पूजा से लेकर अभी तक उन्होंने लगभग 800 घवद केला बेंचा है जिसमें उन्हें 3 लाख रुपए की आमदनी हुई है। वह अपने खेतों से सफलता की इबारत लिखने में सफल है और अन्य लोग उनसे जागरुक हो रहे हैं। –Success Story of Bihar’s Banana Man Rameshwar Singh