Tuesday, December 12, 2023

घर की छत पर गमलों में उगा रहे हैं फल व सब्जियां, विदेश तक होती है सप्लाई

अगर आप यह चाहते हैं कि खेती किसानी प्रारंभ करें तो इसमें सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि जमीन की व्यवस्था कहां से करें??? जिस कारण लोगों को जमीन खरीदनी पड़ती है या फिर वह जमीन को लीज पर लेते हैं। ऐसे में जो लोग मध्यमवर्गीय या फिर गरीब परिवार से हैं उन्हें अपने खेती के स्टार्टअप के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने हर मुश्किलों से लड़ते हुए अपनी खेती के शौक को पूरा किया और जमीन पर खेती ना करने का हल निकाला। -Terrace Gardening by Ramvilas from Hariyana

रामविलास (Ramvilas) का परिचय

वह शख़्स हैं रामविलास (Ramvilas) जो हरियाणा (Hariyana) से ताल्लुक रखते हैं। एक प्राकृतिक प्रेमी होने के नाते उन्होंने इसे जुड़े रहने का निश्चय किया। जमीन की कमी थी जिसका उन्होंने घर की छत को खेत में तब्दील करने का निश्चय किया और यही पौधों को लगाना शुरू कर दिया। प्रारंभिक दौर में उन्होंने अपने छत पर कुछ ही गमले रखकर उसमें सब्जियां उगाई। -Terrace Gardening by Ramvilas from Hariyana

यह भी पढ़ें:-बेंगलुरु का अनोखा रेस्टोरेंट, पैरों के नीचे से बहता है झरने का पानी: Stonny Brook Restaurant

देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है पहचान

आज उनके गार्डन में आपको लगभग 4000 से अधिक गमले मिलेंगे जिसमें देसी तथा विदेशी फल एवं सब्जियां शामिल हैं। आज वह सिर्फ अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड तथा महाराष्ट्र तक प्रसिद्ध हैं। उनके खेती के विषय में सिर्फ हमारे ही नहीं बल्कि इंग्लैंड तथा फ्रांस के लोग भी जानते हैं। -Terrace Gardening by Ramvilas from Hariyana

Ramvilas terrace gardening growing vegetables, fruits

करते हैं ऑर्गेनिक फार्मिंग

आज उनके साथ 25 लाख लोग जुड़े हुए हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामविलास आज करोड़ों के बीच प्रसिद्ध हैं। मात्र 8 गमलों से खेती शुरू करने वाले रामविलास ऑर्गेनिक फार्मिंग द्वारा 4 हज़ार पौधों को लगाकर अपने छत पर खेती लहलहा रखे हैं। उनका यूट्यूब चैनल है जहां 25 लाख सब्सक्राइब हैं। अक्सर लोग कहते हैं कि कलर शिमला मिर्च को हम पॉली हाउस में उगा सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने छत पर भी कलर शिमला मिर्च को उगाया है। -Terrace Gardening by Ramvilas from Hariyana

यह भी पढ़ें:-बिहार के युवक ने बिहारियों पर सुनाई कविता, वायरल हो रहा है वीडियो

मिलेंगे हजारों पौधे

उनके फसल पूरी तरह प्राकृतिक है इसीलिए इसमें प्रचुर मात्रा में खनिज लवण मौजूद हैं। उनके छत पर आपको मूंगफली, चीकू, बैंगन, अमरूद, पपीता, केला, बेर आदि कई प्रकार के फल-फूल तथा सब्जियों के पौधे मिलेंगे। उनके गार्डन में उगाई गई सब्जियां मार्केट की सब्जियों से बेहतर होती हैं। वह अपने फसलों के लिए उर्वरक स्वयं बनाते हैं जो गीले कचरे तथा पौधों के सूखे पत्तों से निर्मित होते हैं। -Terrace Gardening by Ramvilas from Hariyana