Home Gardening

अपने घर की छत को बना दिया खेत, फल से लेकर सब्जियां तक उगाते हैं, विदेशों तक होती है इनकी चर्चा

अगर हम यह चाहते हैं कि खेती से जुड़ा कोई स्टार्टअप प्रारंभ करें तो समस्या आती है कि हम जमीन कहां से लाएं?? क्योंकि खेती करने के लिए जमीन आवश्यक है। ऐसे में बहुत से लोग मन मार कर पीछे हट जाते हैं। परंतु आज हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने अपने घर की छत को खेत में तब्दील किया और आज इससे अच्छी खासी कमाई कर अन्य लोगों को भी यह गुर सिखा रहे हैं कि आप अपने छत पर कैसे खेती करें??

रामविलास (Ramvilas) की कहानी

वह शख्स हैं रामविलास (Ramvilas) जो हरियाणा के बसंत विहार से ताल्लुक रखते हैं। वह शुरू से प्रकृति प्रेमी थे परंतु उन्हें यह परेशानी हो रही थी कि वह अपने शौक को कहां पूरा करें? तब उन्होंने यह मन बनाया कि क्यों ना मैं अपने छत को खेत में तब्दील कर दूं और फिर प्रारंभिक तौर पर उन्होंने यहां कुछ गमलों में पौधों को लगाना शुरु किया। -Organic Farming and Terrace Gardening by Ramvilas From Hariyana

यह भी पढ़ें:-अपने घर पर काली मिर्च की खेती कैसे करें, फॉलों करें ये आसान से टिप्स

Ramvilas terrace gardening growing vegetables, fruits

विदेशो में भी है उनकी चर्चा

उनके गार्डन में आपको लगभग 4000 गमले देखने को मिलेंगे जहां देसी तथा विदेशी फल, फूल तथा सब्जियां लगी हुई है। उनकी खेती को देखने हेतु महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा तथा यूपी के लोग दौरा करते रहते है। उनकी खेती के विषय में सिर्फ हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेश जैसे फ्रांस इंग्लैंड आदि भी जानते हैं। -Organic Farming and Terrace Gardening by Ramvilas From Hariyana

हैं 25 लाख लाखों लोगों से जुड़े

वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं परंतु आज वह अपनी खेती की वजह से लगभग लाखों लोगों से जुड़ चुके हैं। उन्होंने अपने घर पर मात्र 8 गमलों से अपनी खेती की शुरुआत की थी और आज वहीं आपको 4000 गमले मिलेंगे। वह अपनी खेती में कोई केमिकल युक्त प्रोडक्ट नहीं बल्कि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। वे खेती की जानकारियां लोगों को यूट्यूब द्वारा शेयर भी करते हैं उनके यूट्यूब पर भी लगभग 25k सब्सक्राइबर है। -Organic Farming and Terrace Gardening by Ramvilas From Hariyana

यह भी पढ़ें:-ये हैं दुनिया का सबसे महंगा मशरूम जो उपजता है भारत में, कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग

करते हैं ऑर्गेनिक कम्पोस्ट का उपयोग

उनकी छत पर रखे 4000 गमलों में केला, पपीता, चीकू, अमरूद, सफेद, बैंगन, बेर, मूंगफली आदि के पौधे हैं। ऑर्गेनिक कंपोस्ट का यूज करते हैं जिस कारण इनका स्वाद बाजार के मुकाबले काफी बेहतर एवं अलग होता है। उनके उत्पाद में पौष्टिकता प्रचुर मात्रा में होती है जिस कारण यह हमारे साथ-साथ हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। अपने पौधों के लिए कंपोस्ट गीले कचरे तथा किचन वेस्ट से तैयार करते हैं। -Organic Farming and Terrace Gardening by Ramvilas From Hariyana

Exit mobile version