Home Gardening

घर की छत को बना दिया गार्डन, 4 हजार गमलों में उगा रहे हैं कई प्रकार के फल और सब्जियां: Gardening

Ramvilas of Haryana doing terrace gardening, grows vegetables and fruits in 4000 pots

आजकल अधिकांश लोग गार्डनिंग के शौकीन हो गए हैं लेकिन इस शौक को पूरा करने में आमतौर पर शहरी लोगों के लिए जमीन एक बड़ी बाधा बन जाती है। हालांकि, गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए लोग अब छत पर भी गार्डनिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग गार्डनिंग और पर्यावरण के ऐसे प्रेमी होते हैं जो अपने पूरे छत को ही बगीचा में तब्दील कर देते हैं।

घर की छत पर करते हैं गार्डनिंग

कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हरियाणा के करनाल के बसंत विहार के रहनेवाले रामविलास ने, जिन्होंने अपने छत को गार्डन में बदल दिया है। आज उनके टेरेस गार्डनिंग में लगभग 4 हजार गमले में देशी और विदेश फल-सब्जियां फल-फूल रहे हैं। उनकी गार्डनिंग की खास बात यह है वे अपने बगीचे में रासायन मुक्त फल-सब्जियां उगते हैं। इसके अलावा वह एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जहां 25 लाख लोग उनसे जुड़ चुके हैं।

8 गमलों में सब्जियां उगाकर की थी गार्डनिंग की शुरूआत

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखनेवाले रामविलास ने आज से 25 साल पहले छत पर ही 8 गमलों से बागवानी की शुरुआत की थी। लेकिन आज गमले की संख्या 8 से बढ़कर 4 हजार हो चुका है। बिना रासायनों का इस्तेमाल किए उनके बगीचे में आज तरह-तरह के फल-सब्जियां समेत अलग-अलग फूल के पौधें भी सांस ले रहे हैं। आमतौर पर केवल पॉली हाऊस में उगाई जानेवाली कलर शिमला मिर्च को भी रामविलास अपने घर की छत पर उगाते हैं।

यह भी पढ़ें:- चौंकिए नहीं…यह सचमुच में बैंगनी टमाटर हैं, शोधकर्ताओं ने खोजा टमाटर की नई प्रजाति

गार्डनिंग को देखने के लिए आते हैं देश-विदेश से लोग

पर्यावरण प्रेमी रामविलास ने बताया कि वह अपने घर की छत पर सफेद बैंगन, केला, मूँगफली, बेर, चीकू और अमरूद समेत अन्य कई प्रकार के फल और सब्जियां को जैविक तरीके से उगा रहे हैं। वह अपने गार्डन में मौजूद पौधों के लिए पेड़ के सूखे पत्ते, किचन के गीले कचरे आदि का इस्तेमाल करके बनाई गई जैविक खादों का प्रयोग करते हैं। उनकी इसी बेहतरीन गार्डनिंग को देखने के लिए महाराष्ट्र, यूपी और उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों के अलावा इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देशों के लोग भी देखने के लिए आते हैं।

नेचुरल तरीके से उगाए जानेवाले फल-सब्जियों का स्वाद होता है अलग

रामविलास द्वारा ऑर्गनिक तरीके से उगाए गए फल-सब्जियों का स्वाद मार्केट में मिलनेवाले फल-सब्जियो से बिल्कुल अलग होता है। इतना ही नहीं प्राकृतिक तरीके से उगाई जानेवाली फल और सब्जियां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा घर के आसपास पेड़-पौधें होने से सांस लेने के लिए ताजी हवा मिलती रहेगी।

Exit mobile version