Wednesday, December 13, 2023

टाटा ग्रुप का पूर्व कर्मचारी दो साल से था बीमार, हालचाल पूछने रतन टाटा पहुंचे घर

भारत के टॉप बिजनेस टायकून ( Business Tycoon) टाटा ग्रुप (Tata group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को कौन नहीं जानता। एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन होने के साथ वो अपने दरिया दिली के लिए भी जाने जाते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की एक बार उनसे ये सवाल पूछा गया कि “भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी हैं, टाटा क्यों नहीं ?” इस पर उन्होंने बड़े ही सहजता से जवाब दिया कि “अंबानी बिजनेसमैन है जबकि वो इंडस्ट्रियलिस्ट”।

Ratan Tata visited former employee who was sick from last two years

इसमें कोई दो राय नहीं कि किसी भी देश की आर्थिकी वहां के बिजनेस और इंडस्ट्रीज पर निर्भर करती है। टाटा ग्रुप ने सालों से देश की प्रगति में अहम योगदान दिया है फिर चाहे बेहतर प्रोडक्ट्स हो या रोजगार।

Ratan Tata visited former employee who was sick from last two years

दो साल से बीमार था कर्मचारी

रतन टाटा एक बार फिर चर्चा में आए हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले अपने एक पूर्व कर्मचारी से मिलने वें मुंबई (Mumbai) से पुणे (Pune) पहुंच गए। रतन टाटा को पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी पिछले दो सालों से बीमार चल रहा है। कर्मचारी के हालचाल का ब्योरा लेने वो पुणे के फ्रेंड्स सोसाइटी में पहुंचे।

Ratan Tata visited former employee who was sick from last two years

सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जब लोगों को इसके पीछे की कहानी पता चली तो लोगों ने रतन टाटा की खूब तारीफ की। इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर योगेश देसाई नाम के यूजर ने तस्वीर के साथ शेयर की।