किसी भी बड़े सम्राज्य को स्थापित करने में आपको पूरी निष्ठा और परिश्रम से अपना कार्य जारी रखना होता है तब जाकर करोड़ो लोगों के बीच आपकी एक अलग पहचान बनती है।
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताने वाले हैं जिन्होंने कभी लोगों के कपड़े सिले और कुछ रुपए से अपनी कम्पनी की शुरुआत की। आज उनकी कम्पनी एक या दो लाख नहीं बल्कि 500 करोड़ की है। आज उनके द्वारा बनाए गए कपड़े क्रिकेटर्स पहनते हैं।
कहानी रौशन बैद की
रौशन बैद जो पैरागन अपैरल एल्सिस स्पोर्ट्स वियर के संस्थापक है। उन्होंने अपने इस सफलता को हासिल करने में काफी कठिनाइयों का सामना किया है। उन्होंने आज से लगभग 24 वर्ष पूर्व अपनी एक कम्पनी की शुरुआत की थी जो आज इंटरनेशनल लेवल पर निर्यात करती है।
सपना था आईटआईटी का
रौशन बैद असम से ताल्लुक रखते हैं। वह बताते हैं कि उनके दौर में पढ़ाई-लिखाई का कोई अच्छा साधन नहीं था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद अजमेर का दौरा किया और आगे कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की। उनकी ख्वाहिश थी कि वह आईआईटी करें परंतु एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाए फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में अपना नामांकन कराया।
दोस्त ने बदली जिंदगी
जब उन्हें निराशा हाथ लगी तो उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में रूचि दिखाई। अब उन्होंने एनआईएफटी से एमबीए इन मार्केटिंग एंड मर्चेडाइजिंग का कोर्स किया और आगे एक गारमेंट कंपनी में उन्हें इंटर्न जॉब करना पड़ा। हालांकि आगे उन्हें एक कंपनी में नौकरी भी मिली। वह कहते हैं कि जब मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी तब मैंने यह निश्चय किया मैं क्यों ना खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर दूं। हालांकि मैंने इसकी शुरुआत कर दी परंतु आर्डर ना मिलने के कारण मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था फिर मुझे यह पछतावा हुआ कि मैं यह क्यों कर रहा हूं। एक दिन मैं अपने एक दोस्त को मिला जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। ये दोस्त इंटरनेशनल कंपनी रीबॉक इंडिया का डायरेक्टर था।
उनके दोस्त ने उनसे कहा कि यदि वह पॉलिस्टर से स्पोटर्स वियर का निर्माण करे तो उनके सारे उत्पाद उनके दोस्त खरीद लेंगे। हालांकि उस दौरान वह नहीं जानते थे कि स्पोर्ट्स वियर का निर्माण कैसे होता है। इस कार्य में उनके दोस्त ने उनकी खूब मदद की। उन्होंने उनकी टिकट ताइवान की बुक की और उन्हें बताया कि वह सारी चीजें यहां कैसे सीखें।
आया एल्सिस ब्रांड का आइडिया
अब उन्होंने नोयडा में कर्ज लेकर एक प्लाट खरीदा और यहां अपनी कम्पनी स्थापित की। मात्र 10 वर्षो में यहां बहुत बदलाव हुआ और वह सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगे। आज उनकी कम्पनी रीबॉक, एडिडास, नाइकी जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर की कम्पनी का ऑर्डर लेती है। अब उन्होंने निश्चय किया कि क्यों ना कोई इंडियन स्पोर्ट्स वियर कम्पनी का निर्माण हो जो अंतराष्ट्रीय कम्पनियों का मुकाबला करे। इसलिए उन्होंने एल्सिस स्पोर्ट्स वियर का नींव डाली।
आज उनकी कंपनी के बनाए गए स्पोर्ट्सवेयर हमारे देश के क्रिकेटर, फुटबॉलर्स आदि प्लेयर्स पहनते हैं। वही क्रिकेटर्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी उनके स्पोर्ट्स वियर करते हैं। हलांकि उनके लिए ये सारे कार्य चुनौतीपूर्ण थे और आज भी हैं परंतु वह डटकर इसका मुकाबला कर रहे हैं।