Wednesday, December 13, 2023

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा डांसिंग दादी का वीडियो, आप भी इनके डांस के दीवाने हो जाएंगे: वीडियो देखें

टैलेंट की कोई आयु सीमा नहीं होती है ऐसा हमने सुना और देख भी रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कई चीजें वायरल होती है जिनमें से एक है 62 साल की रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma) उर्फ “डांसिंग दादी” का वीडियो। पिछले कई महीनों से दादी की डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया (Viral video of dancing dadi) पर सुर्खियों में है। लोगों ने पुराने गीतों पर दिल खोलकर थिरकती दादी को “डांसिंग दादी” का खिताब दे दिया। आए दिन डांसिंग दादी के कई वीडियो सामने आते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब डांसिंग दादी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।

रिटायरमेंट के बाद सपनों को लगे पंख और उड़ चली डांसिंग दादी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मी रवि बाला फिलहाल मुंबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं। दो बच्चों की मां, रवि बाला ने 27 साल तक दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर (Music teacher in government school) के तौर पर काम किया। उन्होंने बचपन में कथक, गायन और तबला बजाना अपने 96 वर्षीय पिता शांति स्वरूप शर्मा से सीखा था। फिलहाल वो रिटायरमेंट के बाद अपने बचपन के सपने को पूरा करने में जुटी हैं।

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स, सेलिब्रिटीज शेयर कर चुके हैं वीडियो

उन्हें इंस्टाग्राम (Instagram followers of dancing dadi) पर 1 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आए दिन वो नए पुराने गानों पर डांस करते हुए वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। एक वर्सटाइल डांसर होने के नाते वह लोक गीतों, बॉलीवुड नंबरों के साथ-साथ भांगड़ा समेत सभी डांस फॉर्म पर थिरकती हैं। दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली और टेरेंस लुईस ने सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को शेयर और लाइक भी किया है।

डांसिंग दादी ने साबित कर दिया है कि सपनों को पूरा करने और अपने पैशन को साथ लेकर चलने के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती।