दुनिया बहुत ज्यादा डेवलप हो चुका है और आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है। जैसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग, शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि। हर जगह डिजिटल लेन देन जारी है। इसी कड़ी में आरबीआई (RBI) द्वारा डिजिटल करेंसी को प्रारंभ किया गया है। अब सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि यहां का रुपया भी डिजिटल होगा।
आईए जानते हैं विस्तार से
इस डिजिटल रुपया (Digital Rupee) को कोई भी अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकता है। इसे डिजिटल फॉर्मेट में संग्रहित किया जाएगा जिसे आरबीआई की मान्यता होगी। वैसे तो ये एक क्रिप्टोकरेंसी नही है परन्तु आरबीआई का इस पर पूरी तरह नियंत्रण रहेगा। ये सभी व्यपारियों, नागरिकों तथा सरकार तथा अन्य लीगल टेंडर पर जारी होगा। ये सेफ स्टोर वाले अधिकारिक नॉट के बराबर होगा। इससे ये लाभ होगा कि व्यवसाय का लेनदेन में कम खर्च आएगी। -Digital Ruppee
यह भी पढ़ें:-घर पर पड़े कबाड़ से महिला ने बना दिया खुबसूरत गार्डन, पुरानी चीजों को दिया आकर्षक लुक
यूपीआई से जोड़ने की तैयारी
इससे पूर्व देश में पेटीएम गूगल पे, फोन पे, पर आदि डिजिटल मीडिया की मदद से लेनदेन हो रहा था। लेकिन अब डिजिटल करेंसी के कारण धीरे-धीरे लोग पूरी तरह कैस से लोग वंचित हो जाएंगे और उनके जेब में कैस नहीं रखना होगा। इसे बहुत जल्द इसे यूपीआई से भी जोड़ने की तैयारी होगी। -Digital Ruppee
रिजेव बैंक द्वारा होगा सर्कुलेशन
डिजिटल करेंसी के कारण हमारे देश की मौजूदा भुगतान तथा प्रणालियों में परिवर्तन होगा। इसका उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा तौर-तरीकों में बदलाव लाना है ताकि उपयोगकर्ताओं को भुगतान में सहूलियत हो। इसका सरकुलेशन पूरी तरह से रिजर्व बैंक द्वारा ही होगा। डिजिटल रुपए को लेकर कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि क्या यह रुपया सही होगा और अगर हम इसे लेनदेन कर रहे हैं तो इससे कोई नुकसान तो नहीं होगा?? ऐसे में आपको यह जानकारी देना उचित है कि इसका उपयोग बेहद ही आसान है। किसी को भी पेमेंट के दौरान आप बेहद आसान तरीके से डिजिटल करेंसी का उपयोग कर सकते हैं। -Digital Ruppee
यह भी पढ़ें:-मनरेगा मजदूर जो कभी वेटर का काम किया, बोरे सिले, आज अपनी मेहनत से तोङा नेशनल रिकॉर्ड
ऐसे होगा उपयोग
इंडिया में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में हम सभी को यह लिमिट है कि e-wallet में कितने पैसे रखें?? परंतु आप डिजिटल करेंसी वॉलेट में कितने भी पैसे रख सकते हैं। आप इससे बड़ी अमाउंट एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित कर सकते हैं। अगर हम नेट बैंकिंग से पेमेंट करते हैं तो उसके लिए अतिरिक्त चार्ज अभी लगता है परंतु हम इसमें कैश टू कैश ट्रांजैक्शन करेंगे जिस कारण अतिरिक्त कर नहीं लगेगा। ये रुपया हमारे वॉलेट में एक करेंसी के तौर पर स्टोर किया हुआ रहेगा जिसका उपयोग हम कहीं भी कर सकते हैं।-Digital Ruppee
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ई-रुपया के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचएसबीसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि बैंकों को मौजूद किया गया है। -Digital Ruppee