साल 2012 में आई शानदार फिल्म “विक्की डोनर” (Vicky Donor) तो बहुत चर्चित फिल्म थी, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपना स्पर्म (वीर्य) डोनेट कर संतान प्राप्ति के लिए तरस रहे दंपतियों की जिंदगी में खुशियां लाने का काम करते हैं। आज हम बात करेंगे, गोवा के एक ऐसे ही असल जिंदगी के “विक्की डोनर” की जो आजकल स्पर्म डोनेट कर लोगों की जिंदगी में खुशियां ला रहे है।
स्पर्म डोनेट को लेकर है चर्चे में :-
रियल लाइफ के “विक्की डोनर” (Vicky Donor) बने गोवा (Goa) एक डोनर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि, मैंने एक डॉक्टर दोस्त के कहने पर दो साल पहले पहली बार स्पर्म डोनेट किया था। डॉक्टर ने मुझे अपने क्लिनिक में बुलाया था और एक कोने में ले जाकर कहा कि एक दंपति है जिसे स्पर्म डोनर की जरूरत है। क्या तुम उनकी मदद करना चाहोगे? मुझे पहले लगा कि, शायद वो मजाक कर रहे हैं लेकिन बाद में पता चला कि डॉक्टर सही बोल रहे है।
डोनर ने बताया, कुछ समय के लिए मैने “विक्की डोनर” फिल्म को याद किया और सोचा कि, आयुष्मान नें असली में स्पर्म डोनेट थोड़े ही किया था वह तो बस एक फिल्म थी, इसलिए मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था लेकिन एक दंपति जिसको बच्चे की जरूरत है उसकी मैं मदद कर सकता हूँ, ये सोच कर आखिरकार मैं राजी हो गया और मैंने दंपती की मदद करने का फैसला लिया। उन्होने आगे बताया, डॉक्टर ने मेरे ब्लड सैंपल लिए और मेरा स्पर्म काउंट चेक किया। स्पर्म काउंट चेक के बाद अगले 10 दिन तक मुझे किसी तरह का शराब या सिगरेट का सेवन करने से मना कर दिया गया था। मैं बहुत ही व्याकुल था। उन्होंने आगे बताया कि, मेरे मन मे बहुत सवाल पैदा हो रहे थे, क्या स्पर्म डोनेट के बाद मुझे जो बच्चा पैदा होगा वो मेरे तरह दिखेगा? क्या उस बच्चे के जन्म के बाद मेरे में पेरेंट्स वाली फिलिंग डेवलप हो जाएगी? ये सब सवाल भी पूरी रात मेरे मन में खटकती रही। बाद में डॉक्टर से मैन यह सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि, स्पर्म डोनर का होने वाले बच्चे पर कोई अधिकार नहीं होता। बाद में मैन स्पर्म डोनेट की सहमति दे दी।
यह भी पढ़ें :- 150 माता-पिता को पाल रहा है यह युवक, बेघर बुजुर्गों को सम्मान से जीने का सुविधा दे रहा है
दंपति का सपना साकार होने की हुई खुशी :-
डोनर ने बताया कि, वह स्पर्म डोनेट कर क्लिनिक से खुशी-खुशी बाहर निकले। उन्हें इसके लिए 1500 रुपये मिले। उन्हें इस बात की खुशी थी कि मैंने किसी दंपति का सपना साकार होने में उसकी मदद की है।
डोनर ने कहा कि, कुछ महीनों के बाद उन्हे फोन के माध्यम से पता चला कि, जिस दंपति को वे स्पर्म डोनेट किए थे उनको संतान हुई है। इसके बाद उन्होंने एक और दंपति को स्पर्म डोनेट किया। 2 कपल की मदद करने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया।
पत्नी को खुद के स्पर्म डोनेट करने के बारे में नहीं बताया :-
डोनर ने कहा कि, दो लोगों को स्पर्म देने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया और इसी बीच उनकी शादी हो गई। उन्होंने कहा कि, उन्होंने अभी तक यह बात अपने पत्नी को नहीं बताई है। डोनर ने कहा, एक बार वे अपनी पत्नी के साथ “विक्की डोनर” फिल्म देख रहे थे, तब उन्होंने सोचा कि अपनी पत्नी को इस बारे में बता दूं, लेकिन नहीं बताया। हालांकि जब उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि, मैं भी डोनेट करना चाहता हूं तो उसने कहा कि तुम्हें ऐसा करना चाहिए। उन्हें आशा है कि जब उनकी पत्नी यह इंटरव्यू को पढ़ेगी तो उनके सच को स्वीकार करेंगी।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फ़िल्म को याद करते हुए वह बताते है कि, फ़िल्म “विक्की डोनर” (Vicky Donor) में डॉक्टर आयुष्मान खुराना से कहता है, ये काम लीगल है. आज से ही नहीं महाभारत टाइम से। उसी तरह मैं भी उन दंपतियों को खुश देखना चाहता हूँ जो संतान प्राप्ति के लिए व्याकुल है। मैं आज भी उनको स्पर्म डोनेट करना चाहता हूँ जिनको संतान की जरूरत है। ये खुद में एक सुखद अनुभति होती है।