Wednesday, December 13, 2023

गिफ्ट में पैसे देते वक्त आखिर 1 रुपया जोङ कर क्यूं दिया जाता है, जान लीजिए इसका लॉजिक

हमारे देश की अपनी एक अलग परम्परा, रीति-रिवाज, पहनावा-ओढ़ावा और रहन-सहन के तौर के तरीके हैं। हमारे यहां आपको अलग-अलग सुमदाय के लोग मिलेंगे और उनके तौर-तरीके और परंपरा भी अलग ही होगी। यहां ऐसी बहुत सी परम्परा और रिवाज ऐसे भी हैं जिन्हें हम जानते तो नहीं लेकिन उसे वर्षों से अपनाते आ रहें हैं।

उन्ही परम्पराओं मे से एक है, “गिफ्ट में कैश के दौरान एक रूपये के सिक्के का मौजूद होना।” इसके विषय में हम यही जानते हैं कि सिक्के का होना शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप ये जानना चाहते हैं कि इसके पीछे का लॉजिक क्या है और लोग इसे निभाते आ रहें हैं?? अगर आप इसके विषय में जानने के लिए इच्छुक हैं तो हमारे लेख पर बने रहें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

हम सब ने यह गौर फरमाया होगा कि अगर किसी को गिफ्ट देना है और उसमें पैसे देने हैं तो उसमें सिक्के का होना अति आवश्यक होता है। अब चाहे यह तोहफा आप किसी को शादी में दे रहे हैं, या शगुन के तौर पर दे रहे हैं, या ये सिक्का दान ही क्यों ना हो, रीजन चाहे जो भी हो आपको अपने पैसों के साथ 1 रुपए का सिक्का देना आवश्यक माना जाता है। अगर आपने 50 दिए हैं तो उसमें एक सिक्का होना अनिवार्य है ताकि यह 51 हो जाए। -Imporatance of 1 rupees coins

यह भी पढ़ें:-जिस मशरूम की खेती में हुआ 15 लाख का घाटा, आज उसी से कमा रहे 40 लाख रुपए, 10,000 लोगों के दे चुके हैं ट्रेनिंग

सिक्का माना जाता है शुभ

जानकारी के अनुसार लोगों का यह मानना है कि अगर आप किसी भी कार्य की शुरूआत करते हैं तो आपको शून्य (0) से नहीं करना चाहिए। वैसे अगर हम साइंटिफिक डिस्कवरी या फिर किसी निर्माण के बारे में देखें तो यहां 0 का होना शुभ माना जाता है। परंतु दैनिक कार्यों में अगर हम शून्य से किसी की शुरुआत कर रहे हैं तो वह शुभ नहीं होता इसीलिए अक्सर लोग एक रुपए के सिक्के का उपयोग करते हैं। -Imporatance of 1 rupees coins

1 रुपए शगुन के तौर पर समझा जाता है

इसके विषय में एक और दिलचस्प जानकारी यह है कि अगर आप किसी को गिफ्ट में 11, 51 या फिर 1001 रूपये दे रहे हैं तो इसमें एक रुपए की गणना नहीं की जाती और इसे उधार के तौर पर लिया जाता है। इसीलिए काउंटिंग के तौर पर सिर्फ आपको 10, 50 या 1000 रुपए ही गिने जाते हैं और ये शगुन के तौर पर समझा जाता है। इसमें यह माना जाता है कि आपने जिस व्यक्ति को एक रुपए दिए है वह अगली बार आपको इसे शगुन के तौर पर लौटाएगा, इस तरह यह सिलसिला जारी रहेगा और रिश्ते भी बरकरार रहेगा। -Imporatance of 1 rupees coins

यह भी पढ़ें:-पिता सिग्नल पर बेचते थे फूल, लोगों ने खूब मारे तानें, बेटी आज अपनी मेहनत से पढ़ने अमेरिका जा रही

आशीर्वाद के तौर पर रहता है अधिक दिनों तक साथ

इसका एक अन्य कारण यह भी है कि हम विषम संख्या अमाउंट को आसानी से डिवाइड नहीं कर पाते इसलिए अगर आप किसी को कैश में 1 रुपए जोड़ दे रहे हैं तो वह शुभ होने के साथ-साथ अनडिवाइडेड होगा और इसकी लाइफ लंबी रहेगी। इसके विषय में कुछ लोग यह भी कहते हैं कि एक 1 का सिक्का होता है यह जल्द खर्च नहीं होता और जो बड़े अमाउंट होते हैं वह बहुत ही आसानी से खर्च हो जाते हैं। इसीलिए अगर हम किसी को बड़े अमाउंट के साथ 1 ऐड करके भेजें तो वह सकारात्मकता के साथ आशीर्वाद के तौर पर अधिक दिनों तक हमारे साथ रह सकता है। -Imporatance of 1 rupees coins

जिस तरह हर प्रश्न का जवाब हम को सोशल मीडिया पर मिल रहा है ठीक उसी प्रकार क्योरा (Quora) प्लेटफार्म पर एक यूजर प्रसन्न राव ने अपनी दादी से यह प्रश्न पूछा कि तोहफे में कैश के दौरान 1 का सिक्का क्यों दिया जाता है?? तो उनकी दादी ने यह उत्तर दिया कि जब पुराने जमाने में गांव में करेंसी ना थी और लोगों को गांव से बाहर जाना पड़ता था उस दौरान लोग बग्गी तथा बैलगाड़ी का उपयोग किया करते थे। यदि गांव से बाहर निकलते तो उन्हें टोल टैक्स देना पड़ता था तब से ये सिलसिला जारी है। –Imporatance of 1 rupees coins