Wednesday, December 13, 2023

सेना से रिटायर्ड फौजी ने बंजर जमीन पर लगाया 20 हजार से अधिक पेड़-पौधें, लोगों में भी फैला रहे हैं जागरुकता

कहते हैं जब इरादा मजबूत हो तो तो किसी भी काम को चाहे वह काफी मुश्किल भरा क्यों न हो, किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है एक रिटायर्ड फौजी (Retired Soldier) की, जिसने अपनी मेहनत और लगन से बंजर जमीन को हरा-भरा करने के साथ-साथ खेती करके लाखों रुपये की आमदनी भी कमा रहा है। इतना ही नहीं ऐसा करके वह फौजी बाकी लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल भी बना है। Retired Soldier of Rajasthan Jameel Pathan made the Barren Land Green.

कौन है वह रिटायर्ड फौजी?

हम बात कर रहे हैं राजस्थान (Rajasthan) के झुन्झुनू (Jhunjhunu) के रहनेवाले जमील पठान (Jameel Pathan) की, जो एक समय फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते थे लेकिन अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं। साल 2015 में फौज की नौकरी से रिटायर्मेंट मिलने के बाद उन्होंने प्रॉपर्टी का काम शुरु किया। लेकिन उसके बाद उन्होंने खेती करने का फैसला किया जिसकी राह उनके लिए आसान नहीं थी।

मेहनत से बंजर जमीन पर उगा दिया 20 हजार से अधिक पेड़-पौधे

आमतौर पर सभी उपजाऊ जमीन पर खेती करना चाहते हैं ताकि कम मेहनत के साथ उत्पादन अच्छा हो सके। लेकिन जमील ने खेती करने के लिए 7 एकड़ बंजर जमीन पर खेती करने का निर्णय किया। आप समझ सकते हैं कि बंजर भूमि जहां एक पौधा भी नहीं उग सकता वहां फसल उगाना कितना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उनके इस फैसले ने लोगों को भी हैरत में डाल दिया था क्योंकि सभी यह समझते थे कि बंजर भूमि को हरा-भरा नामुमकिन है।

लेकिन रिटायर्ड फौजी जमील ने बंजर भूमि पर हरियाली लाने का दृढ़ निश्चय कर लिया था और इसी मजबूत इरादे से उन्होंने असंभव को सम्भव कर दिखाया। जी हां, अपनी मेहनत और कुछ कर गुजरने के इरादे से अभी तक उन्होंने उस भूमि पर 20 हजार से अधिक पेड़-पौधें लगाकर उसे हरियाली से भर दिया है। इन पेड़-पौधों में कई अलग-अलग किस्म के पेड़, फल और सब्जियां मौजूद हैं जिससे उन्हें लाखों रुपये की कमाई होती है।

यह भी पढ़ें:- अपने घर की छत को किचेन गार्डन बनाकर उगा रही हैं कई सब्जियां, विदेश के लोग भी मांगते हैं सलाह

60 हजार से अधिक लोगों को दे चुके हैं खेती की ट्रेनिंग

खेती में जमील पठान (Retired Soldier Jameel Pathan of Rajasthan) के परिवार का सदस्य भी उनकी सहायता करते हैं। वर्तमान में बहुत लोग शहरीकरण की वजह से खेती से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में अधिक संख्या में लोगों को खेती-बाड़ी से जोड़ने के लिए जागरुकता भी फैलाते हैं। साथ ही जमील लोगों को किसानी के लिए प्रशिक्षित भी करते हैं। परिणामस्वरुप अभी तक उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर 60 हजार से अधिक लोगों को खेती के गुर सीखा चुके हैं।

Retired Soldier of Rajasthan Jameel Pathan made the Barren Land Green

राजस्थान के कई जिलों की बंजर जमीन को किया हरा-भरा

जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जहां की भूमि बंजर पड़ी हुई है। लेकिन वर्तमान में वहां के कई जिलों की बंजर भूमि पर भी अब हरियाली छा रही है और यह सब जमील की मदद से सम्भव हुआ है। उनके सहयोग से आज कई जिलों की बंजर जमीन हरे-भरे पेड़-पौधें से मुस्कुराने लगे हैं जिन्हें देखकर बेहद सुकून की अनुभूति होती है। अपने इस नेक कार्यों के वजह से वे अनेकों किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:- अब गाय के गोबर और दूध से हो रही खेती, बम्पर पैदावार से किसान बना करोड़पति, जानिए कैसे

बहू और बेटे भी देते हैं सहयोग

जमील के बेटे का नाम जुनैद (Junaid Pathan) है और वह एक इन्जीनियर हैं। इन्जीनियर होने के बाद भी वे अपने पिता की मदद करते हैं और किसानों को उन्न्त खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी देते हैं ताकि अधिक पैदावार के साथ वे अच्छी कमाई भी कर सके। इसके अलावा उनकी पत्नी भी महिला किसानों को फल और सब्जियों की खेती के बारें में लोगों को बताकर उनमें जागरुकता लाती हैं। Retired Soldier of Rajasthan Jameel Pathan made the Barren Land Green.

लोगों में जागरुकता फैलाने के साथ ही कर रहे लाखों की कमाई

जमील का यहां तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण था। जब उन्होंने बंजर जमीन पर खेती करनी शुरु की थी उस समय मेहनत करने के बाद भी फसल की अच्छी पैदावार नहीं हो रही थी। कई बार निराशा हाथ लगने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डटे रहे। उनकी मेहनत रंग लाई और आज वे फलों की खेती के साथ सब्जियां भी उगाते हैं। साथ ही उन्होंने कई किस्मों के अलग-अलग पेड़ भी लगाया है। फलों और सब्जियों की खेती करके आज वे लाखों रुपये कमा रहे हैं साथ ही खेती के लिए लोगों में जागरुकता भी फैलाने का काम कर रहे हैं।

किसी ने सही कहा है यदि इरादा मजबूत हो तो सफलता जरुर मिलती है। जमील पठान (Rajasthan Farmer Jameel Pathan) के मजबूत इरादे ही बंजर भूमि को हरा-भरा कर दिया। The Logically उनकी मेहनत को सलाम करता है।