Tuesday, December 12, 2023

मां को कैंसर से लड़ते देख आया बिजनेस का आइडिया, शुरू की 100 इकोवेयर कंपनी ताकि लोगों को मिले प्रदूषण रहित भोजन

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि अगर हम बाहर किसी रेस्तरां या होटेल से खाना ऑर्डर कर घर मंगवाएं, तो इसकी पैकेजिंग या तो प्लास्टिक में होगी या एल्युमिनियम में।

इस बात को ध्यान में रखते हुए रिया एम सिंघल (Rhea M. Singhal) ने बायोडिग्रेडेबल उत्पादों के निर्माण के लिए एक कम्पनी का श्रीगणेश किया है।

विदेशों में बिताया है अधिकांश जीवन

37 वर्षीय रिया एम सिंघल (Rhea M Singhal) ने इकोवियर (Ecoware) कम्पनी की स्थापना की है। उनका जन्म मुंबई में हुआ है लेकिन वह दुबई में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने (Rhea M Singhal) यूके से पढ़ाई पूरी की है और अपना अधिकांश जीवन विदेश में ही व्यतीत किया है। – Rhea M Singhal starts ecoware company

Rhea M Singhal starts ecoware company after seeing her mother battling with cancer

19 वर्ष की थी, तब मां को हुआ कैंसर

जब सिंघल सिर्फ 19 साल की थी, तब उनकी मां को कैंसर हो गया था। कैंसर को इतने करीब से देखकर उन्होंने महसूस किया कि लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से प्लास्टिक के उपयोग के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्हें इसी वक़्त यह ध्यान आया कि क्यों ना बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग कर भोजन की पैकेजिंग की जाए। उन्होंने यह निश्चय कर लिया था कि लोगों को प्लास्टिक, टिन या एल्युमिनियम के पैकेजिंग के भोजन नहीं खाने देंगी।

Rhea M Singhal starts ecoware company after seeing her mother battling with cancer

साल‌ 2009 में हुई शादी

वर्ष 2007 में वह निशांत सिंघल से यूके में मिली और वर्ष 2009 में उनकी शादी हो गई। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में लोग पर्यावरण और प्लास्टिक के कंटेनरों से बाहर खाने के दुष्परिणामों के बारे में इतने जागरूक थे कि वे पर्यावरण के अनुकूल बर्तन का उपयोग करते थे। – Rhea M Singhal starts ecoware company

यह भी पढ़ें :- IIM जैसे प्रतिष्टित संस्थान से MBA करने के बाद ‘अंकिता’ ने डेयरी का काम शुरू किया, आज 90 लाख का सालाना टर्नओवर है

भारत आकर किसानों से फसलों के अपशिष्ट खरीद शुरू किया कार्य

उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर साल फसल के अपशिष्ट को जला दिया जाता है, जिससे प्रदूषण बढ़ता है इसलिए उन्होंने समस्या को जड़ से खत्म करने और पर्यावरण के साथ-साथ किसानों के लिए एक समाधान खोजने की कोशिश की। अब उन्होंने किसानों से फसल का अपशिष्ट-कचरा खरीद, भोजन की पैकेजिंग के लिए डिस्पोजेबल बॉक्स और प्लेट बनाने का कार्य प्रारंभ किया। इकोवेयर (Ecoware) द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजित कर लोगों का आजीविका चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें इससे यह लाभ है कि यह भोजन पैकेजिंग प्लेट बहुत जल्द बिघटित हो जाता है और लोगों के स्वास्थ्य को भी कोई खतरा नहीं है। – Rhea M Singhal starts ecoware company

Rhea M Singhal starts ecoware company after seeing her mother battling with cancer

शुरुआत में हुई दिक्कत

जब शुरुआत दौर में इकोवेयर लॉन्च हुआ तो बहुत ही कम लोग थे, जो इसे खरीदते थे। हालांकि वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में भोजन परोसने के लिए सिंघल के इकोवेयर का उपयोग हुआ और कंपनी को शुरुआती प्रोत्साहन मिला। अब उनके पास इकोवेयर के प्रमुख ग्राहकों में आईआरसीटीसी, क्यूएसआर श्रृंखला हल्दीराम और चायोस हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने वेब पोर्टल के साथ-साथ थोक बाज़ार में विक्रेताओं को ऑनलाइन रिटेल भी करते हैं। उन्होंने बताया कि थोक बाजार में सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि उन्हें विक्रेताओं को इकोवेयर के लाभ के बारे में शिक्षित करना पड़ा। – Rhea M Singhal starts ecoware company

Rhea M Singhal starts ecoware company after seeing her mother battling with cancer

मिले हैं कई पुरस्कार

पिछले 18 महीनों में इकोवेयर के बारे में आधिक चर्चा हुई है और लोग इसके बारे में उत्साहित भी हैं। बहुत जल्द इकोवियर 100 करोड़ रुपये टर्नओवर की कंपनी बनेगी। उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ मिला है। रिया अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं और एक कार्यालय से अपनी कंपनी को बड़ा करने में लगी हैं। – Rhea M Singhal starts ecoware company after seeing her mother battling with cancer