Sunday, December 10, 2023

देश के मशहूर उद्योगपतियों के बेटे-बेटियों की पढ़ाई का खर्च जानकर आप रह जाएंगे दंग

कहते हैं जिसके पास ज्ञान हो वह बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर लेता है। जिसके पास शिक्षा का भंडार है वह दुनिया का सबसे बड़ा आदमी है क्योंकि शिक्षा बहुत बड़ी दौलत है। हर मां-बाप का सपना होता है कि हमारे बच्चे को अच्छे संस्कार मिले और अच्छी शिक्षा मिले जिससे आगे चलकर वो अपने जिंदगी में कुछ हासिल कर सकें। जो गरीब मां-बाप के बच्चे हैं वे अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। परन्तु आज हम अपने लेख के जरिए बताएंगे कि अमीर घराने के बच्चे जैसे अंबानी, अडानी के बच्चे कौन से स्कूल में पढ़ते हैं और इन स्कूल की फीस कितनी होती है तो आईए जानते है।

गौतम अडानी के बेटे ‘करण अडानी’

भारत के मशहूर उद्योगपति और सबसे अमीर गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी की शिक्षा अमेरिका के Purdue University से Economics में ग्रेजुएशन किए हैं। अगर बात की जाए इस University की सलाना फीस की तो इसकी सलाना फीस 37 लाख रूपए है जो एक मध्यम वर्ग के लोग के लिए बहुत बड़ी रकम होती है।

गौतम अडानी के छोटे बेटे ‘जीत अडानी’

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की भी शिक्षा काफी हाई क्लास यूनिवर्सिटी से हुई है। जीत अडानी ने पेंसिल्वेनियन यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस से ग्रेजुएशन की पढाई की है। अगर इस यूनिवर्सिटी की सलाना फीस की बात की जाए तो यहां एक साल की फीस करीब 55 से 60 लाख रूपए है। जो एक बहुत बड़ी रकम है।

यह भी पढ़ें:-परिवार था पढ़ाई के खिलाफ, घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी बनी IAS अधिकारी: प्रेरणा

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे ‘अकाश अंबानी’

भारत के जाने माने उद्योगपति और पूरी दुनियां में सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की प्रारंभिक शिक्षा इनके खुद के ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से हुई है। यह स्कूल अंबानी परिवार का ही है। इस स्कूल के फीस की बात की जाए तो KG से लेकर के 7 क्लास तक का फीस 1 लाख 70 हजार रूपए है। 8th से 10th क्लास तक का फीस 4 लाख 48 हजार रूपए के आस-पास है। आकाश अंबानी इसी स्कूल से पढ़ाई किए। इसके बाद वो अमेरिका के Brown University से Economics में ग्रेजुएशन किया इस यूनिवर्सिटी की सलाना फीस 50-55 लाख रूपए है।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे ‘अनंत अंबानी’

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्रारंभिक शिक्षा अपने ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से हुई है। इसके बात अनंत अंबानी Brown University से ग्रेजुएशन की पढाई की। इन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल और Brown University का फीस उपर मेंशन कर दिया गया है। अगर आप इसकी फीस देखना चाहते है तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।

मुकेश अंबानी की बेटी ‘ईशा अंबानी’

मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी दोनो भाई-बहन जुड़वा हैं। ईशा अंबानी की प्रारंभिक शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से ही की है। इसके बाद इन्होने Yale University से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। Yale University के मनोविज्ञान सब्जेक्ट के फीस की बात करें। तो इसका एक साल का फीस 50 लाख रूपए है इसके बाद ईशा अंबानी ने Stanford University से MBA किया है। इस यूनिवर्सिटी की सलाना फीस लगभग 62 लाख रूपए है।

यह भी पढ़ें:-पैसे नहीं रहने पर कोर्ट में फफक कर रो पड़ा यह बुजुर्ग, जज ने चुकाया सारा कर्जा: इंसानियत की मिसाल

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बड़े बेटे ‘रिशद प्रेमजी’

विप्रो कम्पनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बड़े बेटे रिशद प्रेमजी शिक्षा हावर्ड बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री ली है। हावर्ड बिजनेस स्कूल की सलाना फीस करीब 60 लाख रूपए है। इसके बाद इन्होने अमेरिका से Wesleyan University से Economics से BA किए हैं। इस यूनिवर्सिटी की सलाना फीस 51 लाख से लेकर 55 लाख रूपए तक है। इसके बाद इन्होने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढाई की है।

मंगलम बिड़ला की बेटी ‘अनन्या बिड़ला’

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपनी शिक्षा यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से Economics सब्जेक्ट से पढाई की है। इस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की फीस की बात की जाए तो इसकी फीस 42 से 50 लाख रूपए तक का है।

लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे ‘आदित्य मित्तल’

आर्सेलर मित्तल कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य मित्तल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल से किया है। इस जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल की फीस लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है। इसके बाद आदित्य मित्तल ने पेंसिल्वेनियां यूनिवर्सिटी के व्हाटर्न स्कूल से Economics में ग्रेजुएशन किए है। पेंसिल्वेनियां यूनिवर्सिटी की सलाना फीस लगभग 55 से 60 लाख रूपए तक का है।