Wednesday, December 13, 2023

रिक्शा चालक की बेटी बनीं मुंबई की ‘गली गर्ल’, गरीबी से जूझते हुए कायम की सफलता की मिसाल

गाने सुनने को लेकर बात की जाए तो आजकल युवाओं की चॉइस रैप सॉन्ग सुनना अधिक है। वर्ष 2019 में आई गली बॉय (Gally Boy) मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन किया। इस मूवी ने उन लोगों को भी रैप सॉन्ग सुनना सीखा दिया जिन्हें रैप पसन्द नहीं थे। बड़े-बड़े रैप सिंगर को तो हम सभी जानते हैं लेकिन इनदिनों मुंबई की गलियों में लोगों के बीच एक नई स्टार सामने आई है जिसके पिता रिक्शा चलाकर आजीविका चलाते हैं। लेकिन उनकी बेटी मुंबई की गली गर्ल बनकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनी है।

8 वर्ष की उम्र से गा रही हैं गाना और 13 वर्ष से रैप

वह सिंगर है सानिया मिस्त्री (Saniya Mistri) जिसकी आयु मात्र 15 वर्ष ही है। मुंबई की गलियों में एक नए स्टार का टाइम आ चुका है वो है सानिया का। सानिया मुंबई (Mumbai) के गोवांदी (Govandi) से नाता रखती हैं जो अभी 11वीं में पढ़ती हैं। सानिया 8 वर्ष की उम्र से ही गाना गा रही है और आज 15 वर्ष की उम्र में वह रैप कर रही हैं। – Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri

Rickshaw Puller daughter Saniya Mistri became Rapper

नहीं है खुद का फोन

उनके पिता आजीविका के लिए रिक्शा चलाते हैं और उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। सानिया के पास खुद का स्मार्टफोन नहीं है फिर भी वह अपने दोस्तों के फोन में रैप वीडियोस बनाती हैं। उनका यह वीडियो आज वायरल हो चुका है और उन्हें एक अलग पहचान मिल चुका है। सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद भी आज सानिया जिस मोड़ पर पंहुची हैं वह वाकई काबिले तारीफ़ है। – Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri

बनाया है यूट्यूब चैनल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सानिया का यूट्यूब चैनल है जिसका नाम सानिया एमक्यू (Saniya MQ) है इसके फॉलो 3K को पार कर चुके हैं। उनकी इंस्टा आईडी भी इसी नाम से है। अगर आप उनकी रैप वीडियो देखेंगे तो आप उसमें ना कोई तामझाम और ना ही कोई असामान्य जैसे देखेंगे, बल्कि वह अपनी रैप में उन मुद्दों को दिखाती हैं जिससे उन्हें तकलीफ हो।

  • Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri
Rickshaw Puller daughter Saniya Mistri became Rapper

एक सॉन्ग ने मचाया तहलका

उनकी एक ओरिजिनल सॉन्ग Sach ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इस सॉन्ग के जरिए उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर चोट की है। इतनी कम उम्र में वह लिरिक्स एवं गंभीर मुद्दों पर रैप स्वयं ही करती हैं। उनके द्वारा लिखे गए रैप सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोग मेरिट से ज्यादा मार्क्स को वैल्यू देते हैं चाहे वह टॉपिक विद्यार्थियों को समझ में आए या फिर ना आए। उन्होंने बताया कि उनके आदर्श Emiway Bantai है। – Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri

यह भी पढ़ें :- महज 20 साल में बनीं अन्य लङकियों के लिए प्रेरणा, अपने बचपन के सपने को किया साकार

मां ने किया सपोर्ट

वह बताती है कि मेरी मां ने हमेशा हीं मेरा समर्थन किया है। जब लोगों ने उनके ऊपर सवाल उठाने शुरू किए तब उनकी मां अपनी बेटी के साथ खड़ी थी। लोगों को जब उनके हुनर के बारे में जानकारी मिली और उनके हुनर को पहचानने लगे तब लोग उनकी तारीफ करने लगे इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने अपने हुनर को और खुशी से आगे बढ़ाया। उनके विषय समाज पर चोट करते हैं। सानिया ने यह जानकारी दिया कि उनके दोस्त उनकी गरीबी के कारण हमेशा ही भेद-भाव करते हैं। उनसे लोगों ने बार-बार कहा है कि तुम्हारी जिंदगी और हमारे जिंदगी में काफी फर्क है। इस बात से परेशान सानिया ने यह निश्चय किया कि वह ऐसा कार्य करेंगी जिससे वह सबसे अलग बन सके। – Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri

Rickshaw Puller daughter Saniya Mistri became Rapper

रैप में लिखकर करती हैं अपनी समस्या बयां

वह कहती है कि कभी-कभी तो मेरे पैरंट्स ने भी मुझे कहा कि तुम तो एक लड़की हो और तुम बर्तन धोने के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर पाओगी। यहां तुम्हारी पढ़ाई करने से कुछ नहीं होने वाला। वह अपनी रैप में सिर्फ अपनी समस्याएं ही नहीं बल्कि दूसरों की समस्याओं को भी जाहिर करती हैं। वह जिन समस्याओं को कह नहीं पाती उसे अपने रैप में लिखकर बयां कर देती है। – Mumbai’s Gally girl Saniya Mistri