Home Breaking News

इन 10 तस्वीरों में देखिए ऋषभ पंत के Car का भयानक एक्सीडेंट

भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर Rishabh Pant का हाल ही में रुड़की के करीब Car Accident हो गया था, जिसमें ऋषभ पंत को चोट भी लग गई थी।

इस एक्सीडेंट का बाद Social Media पर ऋषभ पंत के बारे में चर्चा बढ़ गई और सभी जगह लोग उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे थे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल Rishabh Pant देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं और अभी खतरे से बाहर हैं

उनकी सबसे पहली तस्वीर देखिए, जिसमे ऋषभ पंत एक बिस्तर पर हैं और साथ मे डॉक्टर हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाडी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से चोटिल हो चुके हैं जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rishabh pant car accident

पहले के अपेक्षा अब ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉकटरों ने बताया कि वह अब पहले से बेहतर हैं डॉक्टर की टीम उनकी देखभाल कर रही है।

ऋषभ पंत जब अपनी mercedes कार से दिल्ली से वापस लौट रहे थे तब मंगलोर कोतवाली NH 58 पर 5:00 बजे इनके कार का एक्सीडेंट हो गया।

यह भी पढ़ें:-इस महिला ने अपने घर की छत को बना दिया खेत, उगाती हैं कई तरह की सब्जियां, विदेशों में भी है इनकी धूम

ऋषभअपनी mercedes कार को खुद ही चला रहे थे और कार में अकेले थे।

बताया जा रहा है कि जब ऋषभ पंत ड्राइव कर रहे थे तो उन्हें आंख लग गई थी और गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी जिसके कारण कार सड़क पर लगे रेलिंग से जाकर टकरा गई।

रेलिंग से ठोकर लगते ही कार में आग लग गई जिस के बाद ऋषभ पंत गाड़ी की कांच तोड़कर बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें:-शेरू अपने मालिक के लिए हर रोज 2 KM दूर नाश्ते ले जाता है, जानवर का ऐसा प्रेम नही देखे होंगे: वीडियो

जब यह हादसा हुआ तो इन्हें रुड़की के एक स्थानीय अस्पताल में इलायज के लिए भेजा गया जिसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल मे रेफर कर भर्ती किया गया।

इस हादसे में ऋषभ पंत के शरीर पर कई जगह पर चोट लगी है साथ ही साथ गाड़ी में आग लगने की वजह से उनके पीठ पर जलने के निशान भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:-एलोवेरा की खेती से झारखंड की महिलाएं लिख रहीं सफलता की कहानी, आमदनी हो रही दुगुनी

कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ वहां सड़क धस गई। एक बस ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद कार से ऋषभ पंत को बाहर मैंने ही निकाला।

ड्राइवर ने कहा कि जब मैं हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे तब पंत की कार दिल्ली के तरफ से आ रहा था देखते ही देखते पंत का कार डिवाइडर से जा टकराया यह देखकर मैंने अपने बस को रोक दिया।

यह भी पढ़ें:-भारत के इन सबसे खतरनाक 5 सड़कों को देखिए, गाड़ी चलाने में अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता है

बस ड्राइवर ने यह भी बताया कि जब कार एक्सिडेंट हुआ तो पंत के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था जिसके बाद मैंने एक चादर पंत को दिए और वह एक पैरों से लंगड़ाते हुए अपने साहारे से खड़े हो गए।

Exit mobile version