बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखकर सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच कर रही है। और इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बाजारों में काफी तेजी से बढ़ रही है। लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में TVS, Hero, Ather और BMW जैसे बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने की तैयारी में लगे हुई है। इन्हीं सब ऑटोमोबाइल कंपनियों में से बड़ा नाम रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का भी है जो जल्द हीं अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच करने जा रही है। आईए जानते हैं रॉयल एनफील्ड के इस इलेक्ट्रिक गाङी के बारे में…
साल 2020 में रॉयल एनफील्ड कंपनी के CEO विनोद दसारी ने बताया था कि रॉयल एनफील्ड कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने की तैयारी में लगी हुई है। और घरेलू बाइक मैन्युफैक्चर ने अपनी रिपोर्ट में 2020 -21 में पुष्टि की है कि कंपनी इलेक्ट्रिक रेंज के विकास की प्रक्रिया में लगी हुई है और आने वाले सालों में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी जाएगी। रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और यह कंपनी जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण शुरु कर देगी। रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने बताया है कि कंपनी हो भारतीय और वैश्विक बाजार दोनों के लिए प्रोडक्शन लाइन में इलेक्ट्रिक बाइक रेंज और फीचर्स पर विचार कर रही है।
बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक एक न्यू प्लेटफार्म और कई नए फीचर के साथ लांच करेगी। कंपनी साल 2023 किसी भी वक्त भारत में अपनी उत्पादन शुरु करने की घोषणा कर सकती है। और बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में 8kwh से 10kwh तक के बैटरी पैक लैस के साथ लांच कर सकती है। इसके मोटर को इलेक्ट्रिक के साथ जोड़ा जाएगा। वर्तमान में बाजारों में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक के रुझान को देखते हुए रॉयल एनफील्ड के इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक का पावर और पिक टॉर्क 40bhp और 100Nm के आसपास रह सकती है।
यह भी पढ़ें:-टाटा मोटर्स लॉन्च करने जा रही दमदार इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जानकर आप हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह न्यू इलेक्ट्रिक बाइक बुलेट बाइक के मॉडल की तरह ही हो सकता है। और इसका डिजाइन भी एक दूसरे से मिलता-जुलता हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसका फीचर्स पुरानी बाइक से इसे न्यू इलेक्ट्रिक बाइक से मिलता जुलता रह सकता है। और इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में कुछ और भी नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।