Home Environment

25 वर्षीय साक्षी ने प्लास्टिक बॉटल्स और कोकोनट शेल से घर मे बनाया मिनी जंगल,अनेकों प्रकार के पशु पक्षियों को आशियाना मिला

आसपास पेड़ पौधे हो तो वातावरण शुद्ध होने के साथ मन भी शांत रहता है। कई लोग पॉजिटिव वाइब्स के लिए भी अलग – अलग तरीके के पेड़ पौधे लगाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बागवानी का शौक होता है। भोपाल की रहने वाली 25 वर्षीय साक्षी भारद्वाज (Sakshi Bharadwaj) का हमेशा से ही पेड़ पौधों से जुड़ाव रहा है। जो अब उनके पैशन में तब्दील हो चुका है। अब आलम यह है कि घर में ही उन्होंने अपना प्राइवेट इकोसिस्टम (Private ecosystem in house) बना लिया है।

गमले नहीं कोकोनट शेल में उगे रहे हैं सुंदर पौधे

450 किस्म के अलग अलग तकरीबन 4000 पौधों को एक साथ लगाकर उन्होंने घर के पीछे “मिनी जंगल” (Jungle vase) बसा लिया है। तस्वीर में दिख रहे ये खूबसूरत पौधे किसी का भी मन मोहने के लिए काफी है। बता दें कि ये तस्वीरें किसी खेत खलियान की नहीं बल्कि घर में ही सींचे गए पौधों की हैं। खास बात ये है कि इन पौधों को किसी गमले में नहीं बल्कि कोकोनट शेल (Coconut shells) प्लास्टिक बॉटल्स (Recycled plastic bottles) में लगाया गया है।

Sakshi Bharadwaj created mini jungle
साक्षी

अब नारियल पानी पीने के बाद गोला फेंकने से पहले सोचिए जरूर

साक्षी ने बताया कि शुरुआत में वह सीमेंट के गमलों का इस्तेमाल करती थी। लेकिन जमीन पर चीटियां अक्सर पौधों को नुकसान पहुंचा देती थी। कई ऑर्गेनिक तौर तरीके अपनाने के बाद भी निजात नहीं मिली तो दिमाग में आइडिया आया। साक्षी रोजाना नारियल पानी पीती हैं। बाहरी परत को फेंकने से अच्छा उन्होंने उसमे पौधों को लगाना बेहतर समझा। क्योंकि नारियल की बाहरी परत मजबूत होने के साथ पानी भी सोखने में सक्षम होती है।

इन स्टेप्स को आप कर सकते हैं फॉलो

साक्षी ने नारियल के गोले को अच्छी तरह से साफ किया और सूखने के लिए छोड़ दिया। फिर शेल के शीर्ष पर दो होल बनाकर ऑर्गेनिक पॉटिंग मिक्स, वर्मीकम्पोस्ट और किचन कम्पोस्ट से भर कर पौधों को लगाया। होल में तार और रस्सियों को अटैच कर दीवार पर लगी कील पर लगवा दिया। इसमें उन्होंने कारपेंटर की भी मदद ली।

यह भी पढ़ें :- यूपी के बगिया वाले बाबा ने लगाए करीब 3.5 लाख पेड़, 250 से ज्यादा बगिया तैयार किए

कई दुर्लभ पौधे उगाने के साथ ट्रेनिंग भी देती हैं साक्षी भारद्वाज

Philodendrons, Monstera, Begonias, Calathea, Palms, Peperomia जैसी कई दुर्लभ पेड़ पौधे साक्षी के गार्डन में मौजूद हैं। इनमें से Monstera Adamsonai और Philodendron dragon साक्षी को सबसे अधिक प्रिय है।

साक्षी ने The Logically से साझा किया की वह अन्य लोगों को भी ट्रेनिंग दे रही हैं ताकि वह घर में खाली जगहों को हरा भरा और खूबसूरत बना सकें।

घर में बना खुद का इकोसिस्टम कई पशु पक्षी और पौधों का आशियाना

साक्षी भारद्वाज का यह प्राइवेट इकोसिस्टम अब कई तरह की देशी – प्रवासी पक्षियों, रंग बिरंगी तितलियां और फुदकती गिलहरियों का आशियाना बन गया है। वह बताती है कि इस मौसम में 8-10 किस्म की तितलियां लार्वा पोषित करने आती हैं। इन सबकी देखरेख करना अपने आप में ही सुखद एहसास देता है।

एक ओर जहां शहरी वातावरण में लुप्त होती हरियाली पशु पक्षियों के लिए खतरा बनती जा रही है वहीं दूसरी ओर घर में ही इकोसिस्टम बनाकर कई पेड़ पौधों को उगाकर पशु पक्षियों को शेल्टर देने का काम काफी सुखद है।

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version