गर्मियों के मौसम आते ही हमें गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घरों में कई तरह की सुविधाओं पर जोश्र देने लगते हैं। वे एसी, कूलर वह पंखे लगवाने लगते हैं। इन सभी में ठंडक देने में एसी सर्वोपरि है। यूं तो मार्केट में बहुत तरह के एसी उपलब्ध हैं जो आपके कमरे को ठंडा करता है और गर्मी से राहत देता है। ऐसे में अगर आप अपने घरों में एसी लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो न्यू टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स के साथ SAMSUNG ने विंडफ्री एसी लांच किया है जो कमरे को काफी ठंडा रखता है। आईए जानते हैं samsung के इस न्यू विंड फ्री ऐसी कि नए फीचर्स के बारे में।
samsung ने अपनी नई DVM S2 वेरिएबल रेफ्रिजरेटर आउट डोर और इनडोर एयर कंडीशन यूनिट को लांच किया है। SAMSUNG का DVM S2 एयर कंडीशन इतना पावरफुल है। कि कमरे के तापमान को काफी तेजी से ठंडा कर देती है और काफी आराम देती है। SAMSUNG की यह विंडफ्री टेक्नोलॉजी हर्ष कोल्ड ड्राफ्ट को हटाने में मदद करती है। यह 23,000 माइक्रो होल्स के जरिए 0.15m/s की स्पीड से एयर फ्लो करती है। SAMSUNG की यह DVM S2 को आप रेसीडेंसीयल, अपार्टमेंट, बिल्डिंग, ऑफिस या फिर कमर्शियल बिल्डिंग में आसानी से लगा सकते हैं। यह 8 HP से 34 HP तक अलग-अलग हिट पंप और कूलिंग मॉडल में उपलब्ध है।
SAMSUNG इंडिया के सिस्टम एयर कंडीशन के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल बताते हैं। कि SAMSUNG की यह DVM S2 एयर कंडीशन पावरफुल तकनीक के साथ-साथ विंडफ्री नई तकनीक द्वारा संचालित है। वह बताते हैं कि samsung की इस न्यू DVM S2 को बढ़ती हुई एनर्जी और नए तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। न्यू तकनीक से उपभोक्ताओं को सबसे अच्छी सुविधा मिल सके और इसे बिजली की खपत को काम करने के लिए बनाया गया है। यह अपने सही दबाव के साथ बाहरी वातावरण को बनाए रखता है जिससे रेफ्रीजरैंट लीक होने पर तुरंत पता कर लेती है। ऐसे में उपभोक्ता इसे कंडीशन को तुरंत जांच लें और इसे सही कर ले। SAMSUNG की यह न्यू DVM S2 AC को आप रेसीडेंसीअल और कमर्शियल बिल्डिंग में लगा सकते हैं यह AC स्मार्ट कंट्रोलर के साथ-साथ नई रेंज एआई क्षमताओं के साथ लैस है।
SAMSUNG की यह न्यू DVM S2 एसी एआई क्षमता के कारण अंदर के वातावरण को अच्छे से पता कर लेता है। जिसके कारण यह अंदर के वातावरण को ठंडा करता है। यह एआई लो प्रेशर रूम के कंट्रोल को ठंडा करने के तरीकों को आसानी से भाफ लेता है। जिसकी वजह से यह तापमान को काफी तेज से ठंडा कर देता है। लोग अपने मुताबिक ठंडे तापमान पर आराम कर सकें इसके लिए एआई हाई प्रेशर कंट्रोल वातावरण को उनके मुताबिक बनाए रखता है। और सही कूलिंग दवाब बनाए रखता है। SAMSUNG की छठी पीढ़ी का डिटेल तेरी एबल मल्टी एयर कंडीशन DVN S2 को तैयार किया गया है। जिससे इस न्यू तकनीक से बने AC से ठंडा हवा लेने के लिए इसने एक साथ 64 SAMSUNG इनडोर शेर कंडीशन यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे SAMSUNG 1वें 360 कैसेट्स, 4वे 600×600 डक्ट और बॉल माउंटेड मॉडल के साथ उपयोग किया जा सकता है।
SAMSUNG की यह DVM S2 एयर कंडीशन को हाईटेक एएफआई मोटर कंट्रोल तकनीक 10 से 180 Hz कि व्यापक आवर्ती रेंज की अनुमति देता है जिससे काफी पावरफुल कूलिंग प्रदान करता है। 14 Hz के पुराने मॉडल की तुलना में यह 10Hz का नया लो सिस्टम को आवर्ती पर अधिक स्थिर बनाता है। जिससे ड्राफ्ट फ्री आरामदायक तापमान को नियंत्रित करने के लिए काफी बेहतर विंड फ्री प्रदर्शित करता है।
SAMSUNG की यह न्यू DVM S2 एयर कंडीशन न्यू डिजाइन और नई फीचर्स के साथ-साथ काफी अच्छा ऑपरेट करता है। इस एयर कंडीशन को न्यू डिजाइन में लचीला पंखे लिए कूलिंग ऑपरेटिंग रेंज एक्सटर्नल स्टैटिक प्रेशर को बढ़ाया गया है। इसके साथ-साथ इमरजेंसी मोड को अपग्रेड किया गया है। इसके साथ-साथ SAMSUNG के इस DVM S2 शेर कंडीशन में काफी बेहतर मेंटेनेंस के लिए ऑन डिवाइस इनवर्टर चेक भी दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह कंडीशन कूलिंग कंट्रोल और इंस्टॉलेशन कंडीशन एनालिसिस के लिए काफी हाईटेक तकनीक जो एक छोटे से लिक्विड पाइप के लिए है।
SAMSUNG की DVM S2 एयर कंडीशन में अधिक छमता वाले पंखे अपग्रेड पॉवर मोड्यूल उन्नत स्क्रॉल कंप्रेसर की चार कोर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इन सब चीजो का उपयोग करने से बिजली का खर्च कॉफी कम होता है।