Tuesday, December 12, 2023

गौरैया से है इतना लगाव की बन गए ‘स्पैरो मैन’, पटना के संजय कर रहे हैं गौरेया को बचाने का सार्थक प्रयास

हर जगह दिखने वाली गौरैया (Sparrow) को धन का प्रतीक माना जाता है। पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण और पेड़ों की कटाई के वजह से इस चिड़िया के लिए बसेरा ढूंढना बेहद मुश्किल हो गया है।

बिहार (Bihar) को गौरैया चिड़िया का घर माना जाता है, लेकिन अब यहां से भी गौरैया विलुप्त होती नज़र आ रही है। ऐसे में कुछ लोग हैं जो गौरैया संरक्षण की ओर काम कर रहे हैं।- sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

स्पैरो मैन नाम से हैं प्रसिद्ध

गौरैया को वापस लाने की दिशा में इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेस के अधिकारी संजय कुमार (Sanjay Kumar) बड़े तेजी से काम कर रहे हैं। संजय कुमार प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की पटना यूनिट में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। संजय को लोग पटना के ‘स्पैरो मैन’ (Sparrow Man) के नाम से भी जानते हैं। संजय को गौरैया के प्रति काफी अधिक लगाव है। वे उन्हें खाना खिलाते हैं तथा उनके साथ खेलते भी हैं।- sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

गौरैया के लिए लगवाए घर पर शेल्टर

संजय हर रोज सुबह उठकर चिड़ियों के लिए बर्तन में पानी भरते हैं और उन्हें खाना खिलाते हैं। गौरैया के लिए संजय ने अपने घर में खास तरह के शेल्टर भी लगवाया हैं, जो अब इन गौरैया का आसरा बन गए हैं। संजय का कहना है कि मेरा जीवन इन्हीं चिड़ियों के इर्द-गिर्द घूमता है। वे इनसे प्रेम की भाषा में बात करते हैं। – sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

संजय युवाओं को करते हैं प्रेरित

गौरैया ज्यादा हरियाली वाली जगह में ही पाई जाती है और संजय जहां रहते हैं वहां आसपास काफी हरियाली है। संजय अपने कैमरे में घर आने वाली हर गौरैया की तस्वीर कैद कर लोगों के साथ शेयर करते हैं। वे हर महीने पक्षियों के लिए कुछ पैसे अलग करके रखते हैं, जिससे वे उनकी देखभाल कर सके। – sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

संजय कुमार (Sanjay Kumar) युवाओं को अन्य पक्षियों के लिए भी घोंसले बनाने और उनका ख्याल रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

अबतक 2 हज़ार से अधिक लोग जुड़ चुके है इस मुहिम से

युवाओं को पक्षियों के प्रति प्रेरित करने के लिए संजय वेबिनार का भी आयोजन करते रहते हैं। उनके इन प्रयासों से इस मुहिम में उनके साथ 2 हज़ार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। संजय बताते हैंहै कि गौरैया हमारे इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन अब उनकी संख्या कम हो रही है। संजय के इस कार्य की चर्चा पूरे देश में हो रही है। गौरैया को बचाने के इस मुहिम में बहुत से लोग अब संजय के साथ जुड़ चुके हैं। – sanjay kumar from patna is known as sparrow man as he is working for conserving sparrows

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें