शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में ऐसी जगह का चित्र उभरने लगता है जहां सामान खरीदने से लेकर खाने-पीने, घूमने-फिरने की सुविधा उप्लब्ध रहती है। आमतौर पर हम कपड़ें और सामानों का शॉपिंग मॉल देखा और सुना है लेकिन एक युवक ने इन सबसे से अलग एक पेड़-पौधों की शॉपिंग मॉल की शुरूआत की है।
नौकरी न करके शुरु किया खुद का बेबी नर्सरी
दरअसल, झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के रहनेवाले सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग से डिप्लोमा की शिक्षा पूरी की है। आमतौर पर युवा वर्ग पढ़ाई-लिखाई करके नौकरी करना चाहते हैं ताकि उनका गुजर-बसर अच्छे से हो सके। लेकिन सौरभ की सोच बाकियों से अलग थी। उन्होंने पढ़ाई करके नौकरी न करके खुद का व्यवसाय शुरु करके एक अलग पहचान बनाने का फैसला किया।
कुछ अलग करने और नई पहचान बनाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए उन्होंने एक स्टार्टअप की नींव डाली और उसका नाम “बेबी नर्सरी” (Baby Nursary) रखा। नर्सरी खोलने के पीछे एक वजह यह भी थी कि सौरभ को पर्यावरण से काफी प्यार है और वे पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) की दिशा में कुछ करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नर्सरी की शुरूआत की।
यह भी पढ़ें:- घर की छत पर कमाल की खेती, हर साल कमाते हैं 70 लाख रुपए: Organic Farming
इंडोर प्लांट के बारें में लोगों को देते हैं जानकारी
सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) द्वारा शुरु किया नर्सरी (Baby Nursary) आम नर्सरी की तुलना में काफी अलग है। इसके अलावा उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई नर्सरी नहीं बल्कि मॉल है। उनके इस नर्सरी में तरह-तरह के पौधें मौजूद हैं इसलिए उसे पौधों का मॉल भी कहा जाता है। सौरभ अपने स्टार्टअप के जरिए एक छत के नीचे ही लोगों को तरह-तरह के इंडोर प्लांट्स के बारें में जानकारी देते हैं साथ ही लोग जरुरत के अनुसार पौधें खरीदते भी हैं।
युवाओं को दे रहे हैं रोजगार का अवसर
सौरभ (Saurabh Kumar) की नर्सरी की हरियाली हर किसी के मन को मोहित कर लेती है। शायद यही वजह है कि लोग बाकी शॉपिंग मॉल की तरह इस बेबी नर्सरी में भी जाते हैं और वहां घूमने-फिरने के साथ-साथ पौधें भी खरीदते हैं। उनके द्वारा शुरु किए इस स्टार्टअप के माध्यम से लोग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और पौधारोपण में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसी के साथ सौरभ कई युवाओं को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं। इस तरह उनका स्टार्टअप कई मायने में फायदेमंद सिद्ध हो रहा है।