Wednesday, December 13, 2023

यदि आपके घर में भी सूख गया तुलसी का पौधा या उसमें अच्छा ग्रोथ नहीं हो रहा तो अपनाएं ये कारगार टिप्स

हम सभी तुलसी के पौधे की विशेषता के बारे में भली-भांति परिचित हैं। इस पौधा को वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए ये हमारे देश के प्रायः सभी घरों में मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि तुलसी का अच्छे से ग्रोथ नहीं होता या वो सूखने लगता है। अगर आप भी अपने बालकनी में लगे तुलसी के पौधे के ग्रोथ और सुख जाने से परेशान हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें। हमारे इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं।

Save Tulsi Plant to follow these tips

करें नीम के पाउडर का उपयोग

तुलसी के पौधे सूखने के अनेक कारण हो सकते हैं। इसको अधिक सिंचाई एवं देखभाल की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए कम धूप, हवा और पानी की आवश्यकता होती है तब ये ग्रो करता है। जब आपके तुलसी का पौधा सूखने लगे और आपको इसके सूखने के कारण ना समझ में आए तो इस पर नीम की पत्तियों के पाउडर का उपयोग करना चाहिए। यह तुलसी के पौधे को हरा-भरा करने में मदद करता है।

नीम की पत्तियों को सुखा लें और सिर्फ दो चम्मच पाउडर को तुलसी के पौधे पर डाल दें। मात्र कुछ ही दिनों में आप यह देख पाएंगे कि इस पर नई पत्तियों का आना प्रारंभ हो चुका है और आप का पौधा सूखने से बच चुका है। नीम की पत्तियों के पाउडर को अच्छी तरह तुलसी के पौधे की जड़ में मिलाकर छोड़ दें तो भी पौधा नहीं सूखता है।

Save Tulsi Plant to follow these tips

नमी के कारण भी होता है पौधा खराब
 
तुलसी के पौधे को अधिक नमी की आवश्यकता नहीं होती। अगर इसमें पानी की मात्रा अधिक हो गई तो पौधे सूख कर झड़ने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी के पौधे से लगभग 15 सेंटीमीटर की दूरी पर उसकी मिट्टी को 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदकर पौधे को लगाए। अगर आपको यह समझ में आ गया है कि पौधे की जड़ों में नमी बढ़ गई है तो आपको उसके जड़ को खुरेदकर वहां मिट्टी और बालू को भरना चाहिए।

Save Tulsi Plant to follow these tips

फंगल इंफेक्शन से बचें

अत्यधिक नमी के कारण तुलसी के पौधे में फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे निजात पाने के लिए आप नीम की खली के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। इसके पाउडर को आप मिट्टी में मिला कर छोड़ दें, जिससे फंगल इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा। अगर आपके पास नीम की खली का पाउडर नहीं है तो आप नीम की पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप पतियों को गर्म पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के बाद बोतल में भर दे। अब लगातार 15 दिनों तक आप तुलसी के पौधे के जड़ में इसके पानी को डालते रहें तो इससे फंगल इंफेक्शन खत्म हो जाएगा।

Save Tulsi Plant to follow these tips

प्रतिदिन ना तोड़े पत्तियां

अगर आप चाहते हैं कि आपके तुलसी का पौधा ना सूखे तो इसके लिए आप इसे तेल एवं धुएं से दूर रखें। अगर आप प्रतिदिन इसके पतियों को तोड़ते हैं तो इससे भी पौधे सूख जाते हैं। पूजा के दौरान अगर आप पौधे के निकट अगरबत्ती या फिर दीपक जला कर रखते हैं, तो इससे निकलने वाले धुएं से इसे क्षति पहुंचती है। अगर आप अपने पौधे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो थोड़ी दूरी पर ही दीपक एवं अगरबत्ती को जलाएं।