Wednesday, December 13, 2023

पिछले 5 दशकों से वैज्ञानिक लगा रहे हैं इसका पता, जानिए सऊदी अरब के तेल भंडार का रहस्य क्या है

हमारे जीवन में उर्जा का बहुत महत्त्व है। प्रकृति ने हमें उर्जा के बहुत सारे स्त्रोत दिए है जो हमारे जीवन के लिये बहुत उपयोगी है। हम सभी जानते है कि तेल और गैस की आपूर्ति अरब देशों से होती है परंतु हम सभी यह जानने के लिये बहुत उत्सुक रहते है कि आखिर अरब देशो के पास तेल और गैस का कितना भण्डार मौजुद है लेकिन अभी भी सऊदी अरब के तेल का भण्डार वैज्ञानिकों के लिये र’हस्य बना हुआ है।

विश्व में तेल और गैस की उर्जा का सबसे अच्छा स्त्रोत माने जाने वाले सऊदी अरब ने हाल ही में तेल और गैस के चार विशाल भण्डार की बड़ी खोज की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद विश्व भर के देशों की यह जानने की उत्सुकता बढ गई है कि आखिर सऊदी अरब के पास तेल और गैस के अभी और कितने भण्डार है। हालांकि पिछ्ले 5 दशकों में अभी तक वैज्ञानिक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाये है।

Secret of Saudi arab petroleum

सऊदी अरब के सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी अरब के अंदर तेल और गैस के चार विशाल भण्डार मिलने की बात कही है। वहीं सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिन्स अब्दुल अजीज बिन सलमान ने भी तेल के चार बड़े भण्डार की घोषणा की थी। अब ऐसे में अब यह प्रश्न बनता है कि आखिर सऊदी अरब के पास तेल के कितने भण्डार बचे है।

यह भी पढ़ें :- दुनिया का एक रहस्यमयी द्वीप जहाँ मूर्तियों को दफन कर दिया गया, केवल सर दिखाई देते थे

तेल भण्डार की जानकारी

Organization of the Petroleum Exporting Countries (OPEC) तेल निर्यातक देशों का एक ऐसा संगठन है जिसे सभी तेल निर्यातक देशों के तेल भण्डारों की सूचना रहती है।

वर्ष 2015 में ओपेक (OPEC) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के पास 266 अरब बैरल्स तेल भण्डार है। इस रिपोर्ट के अनुसार यदि प्रतिदिन 1.2 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन किया जाये तो अगले 70 वर्षों में तेल भण्डार खत्म हो जायेगा।

आपको बता दे कि सऊदी अरब ने 1987 में अपना तेल भण्डार 170 बैरल्स बताया था, जिसे 1989 में बढ़ाकर 260 बैरल्स कर दिया। अब यह संदेह है कि सऊदी के पास तेल का भण्डार कितना है। सऊदी अरब तेल निर्यातक देशों की सूची में दूसरे नंबर पर आता है। वैश्विक तेल उत्पादन में सऊदी अरब 13% हिस्सेदार है।

Secret of Saudi arab petroleum

अभी तक सऊदी अरब कितना तेल बेच चुका है

स्टटिस्टिकल रिव्यू ऑफ़ वर्ल्ड एनर्जी वर्ष 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब 94 बैरल्स तेल की बिक्री कर चुका है परंतु इतना तेल बेचने के बाद भी सऊदी अरब का तेल भण्डार 260 से 265 अरब बैरल्स ही बना हुआ है।

अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सऊदी अरब ने तेल के और विशाल भंडार की खोज की है या जिस तेल भण्डार से उत्पादन हो रहा है उसमें तेल की पूर्ति वापस हो चुकी है। ऐसे में सऊदी अरब का तेल भण्डार एक र’हस्य बना हुआ है और सऊदी के घोषणा के बाद यह चर्चा फिर से शुरु हो गईं है।