Wednesday, December 13, 2023

बाइक की टक्कर से अचेत हो चुका था हाथी का बच्चा, ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी ने ऐसे बचाई जान

दुनिया में ऐसी बहुत सी घटनाएं होती हैं, जिससे यह जानने को मिलता है कि मानवता जैसे शब्द आज भी इस दुनिया में मौजूद है। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको इंसानों पर गर्व होगा। हम बात कर रहे हैं- थाईलैंड के एक ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी की।

बेबी एलीफेंट के जान को बचाया-

दरअसल थाईलैंड के एक निवासी जो, कि एक ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी है, उन्होंने रास्ते पर एक दुर्घटनाग्रस्त बेबी एलीफेंट को देखा। देखती ही उन्होंने उसे सीपीआर देकर उसके जिंदगी को बचाया। मानवता को परिभाषित करने वाले इस शख्स ने इस बेजुबान जानवर के जिंदगी की रक्षा की।

 guard saves elephant baby by giving cpr

उससे सुरक्षाकर्मी का नाम है माना श्रीवाटे-

माना अपने 26 वर्षों के करियर में न जाने कितनी जीव- जंतुओं को बचा चुके हैं। लेकिन इस हाथी के बच्चे को सीपीआर देकर बचाने का जो अनुभव रहा वह उनका काफी नया अनुभव था। उससे पहले उन्होंने किसी भी जानवर को इस प्रकार से नहीं बचाया था।

यह भी पढ़ें :- घायल सांड को बचाने के लिए अपनी बाइक तक बेच दी, हज़ारो बेजुबानों को अबतक नई ज़िन्दगी दे चुके हैं

रोड के बीचो – बीच पड़ी थी हाथी की बच्ची-

20 दिसंबर को जब माना देर रात को सड़क से गुजर रहे थे तो उनकी नजर एक हाथी की बच्ची पर पड़ी। वह सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसी में एक मोटरसाइकिल से टकरा गई और घायल हो गई। तभी माना ने उसकी मदद के लिए कदम बढ़ाया और उसे सीपीआर देकर बचाया।

 guard saves elephant baby by giving cpr

सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने इस काम को ऑफ ड्यूटी में अंजाम दिया।

The Logically, माना श्रीवाटे के इस अद्भुत कार्य को नमन करता है। और उम्मीद करता है कि समाज में हर एक व्यक्ति में इस चेतना का विकास हो कि हम जानवरों के प्रति भी संवेदनशील रहे।